________________
का हरण करता है। उत्तर वायव्य द्वार घर वाले को चंचल और अधैर्यशाली बना देता है। इसलिए ये द्वार अच्छे नहीं हैं।
प्रश्न : भवन के दोनों तरफ अगर घर लगे हों, तो तीन द्वार कैसे लगाएं ?
उत्तर : निम्न उदाहरण दृष्टव्य हैं
अन्य घर
新
-
अन्य घर
घर के बीच में उत्तर से दक्षिण को या पूर्व से पश्चिम को तीन द्वार लगा सकते हैं।
के बीच में उत्तर से दक्षिण को, या पूर्व से पश्चिम को तीन
.com
उत्तर ईशान्य से दक्षिण आग्नेय को तीन द्वार लगा सकते हैं।
D
अन्य घर
अन्य घर
अन्य घर
पूर्व ईशान्य से पश्चिम वायव्य को तीन द्वार लगा सकते हैं।
प्रश्न: अगर एक ही द्वार घर में लगाना पड़े तो किधर लगाएं ?
उत्तर : घर में अगर एक ही द्वार लगाना पड़े, तो पूर्व को, या ईशान्य को, या उत्तर को, अथवा उत्तर ईशान्य को लगाना चाहिए। तभी एक द्वार वाला घर उत्तम फल देगा। दक्षिण और पश्चिम में सिंह द्वार वाले घरों में एक द्वार का निर्माण नहीं करना चाहिए ।
29
http://www.ApniHindi.com