________________
पुष
NORTH
SOUTH
मो
NW
7. कुआं, हैंड पंप, पानी की टंकी घर में यदि वायव्य दिशा में हो, तो गृहस्वामी की
स्त्री मरती है। घर में कलह रहता है। द्वार, खिड़कियां और झरोखे: प्रश्न : मकान में कितने दरवाजें और कितनी खिड़कियां होनी चाहिएं? उत्तर : इसकी कोई निश्चित संख्या निर्धारित नहीं। घर में छोटे-बड़े जितने कमरे बने हों, द्वार संख्या उस पर निर्भर करती है। भूखंड चारों ओर से राजमार्ग वाला, खुला हो, तो द्वार, खिड़कियां और झरोखे अधिक होंगे। दरवाजे अनेक हों, लेकिन मुख्य द्वार तो एक ही होगा। खिड़की-दरवाजे आवश्यकताअनुसार बनाये जाते हैं। पर एकी की संख्या शुभ मानी गयी है, यथा 5, 11, 21 । प्रश्न : किस प्रकार से द्वार निर्माण करवाना चाहिए? उत्तर : दरवाजे को पूरी तरह दीवार से सटा कर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे और दीवार के बीच कम से कम चार इंच, या फुट भर की गद्दी बना कर चौखट बिठाना चाहिए।
घर
(मलत)
http://www.Apnihindi.com