________________
समय 'भूमि पूजन का वास्तविक उद्देश्य यही है। पर्यावरण तथा वायु मंडल से बाहर की अनंत शक्तियों से पृथ्वी का घनिष्ठ संबंध है। संपूर्ण सौर मंडल में पृथ्वी ग्रह पर जीवन है। संभव है कि ब्रह्मांड के अन्य सौर मंडलों में पृथ्वी जैसे कुछ ग्रहों पर हमारी पृथ्वी से भी अधिक शक्तिशाली तथा अधिक जागृत जीवन रचना (जीवित रचना) हो! पृथ्वी में स्पर्श, शब्द (ध्वनि), रस, रूप के अतिरिक्त 'गंध' रूपी विशेष गुण विद्यमान हैं। उपर्युक्त पांच तत्वों को यथोचित मान और स्थान देते हुए मानव को आरोग्य, उन्नति, समृद्धि तथा मन की शांति हेतु चेष्टा करनी चाहिए। संपूर्ण विश्व के वास्तु शास्त्र का पंच महाभूतों से घनिष्ठ संबंध है। अतः हमें इन पांच तत्वों से प्राप्य स्वर्गीय आनंद को प्राप्त करने में कमी नहीं छोड़नी चाहिए।
WWW.Apnihindi.com
http://www.Apnihindi.com