________________
आस्था की ओर बढ़ते कदम
मुनि जी महाराज मालेरकोटला में अचानक पधारे थे । इस का प्रमुख कारण था जैन साध्वी श्री हेम कुंवर जी महाराज को १३० दिन का व्रत का पारणा महोत्सव समारोह था । आचार्य श्री का पहले कार्यक्रम और था। वह पहले जम्मू जाना चाहते थे । परन्तु साध्वी जी ने एक भीषण प्रतिज्ञा की कि "मैं अपना व्रत आचार्य श्री के सानिध्य में सम्पन्न करूंगी, नहीं तो यह व्रत चलता रहेगा । जव तक आचार्य श्री के दर्शन नहीं होंगे।" साध्वी श्री पहले भी तप करती आ रही हैं । अव भी तप करती हैं। भविष्य में भी करेंगी। पर ऐसी प्रतिज्ञा उन्होंने पहले कभी नहीं की थी । आखिर आचार्य श्री देवेन्द्र मुनि जी महाराज को चर्तुमास की समाप्ति के बाद मालेरकोटला पधारना था। वह अपने करीव १० साधु साध्वीयों के साथ अहमदगढ़, कुप्प होते हुए मालेरकोटला से ३ किलोमीटर की दूरी पर रूके। उन्हें उस समय तेज बुखार था । आचार्य श्री व्हील चेयर के माध्यम से मालेरकोटला की सीमा में पहुंचे। मालेरकोटला के स्थानीय कांग्रेसी विधायक व मंत्री चौधरी अब्दुल गुफार, नगरपालिका के अध्यक्ष व दूसरी धार्मिक व समाज सेवी संस्थाओं ने अगवानी की । शहर को दुल्हन की भांति सजाया गया। मंत्री साहिव ने आचार्य श्री की व्हील चेयर को अपने हाथों से कुछ दूरी तक चलाया । सभी लोग आचार्य श्री के साथ पैदल चल रहे थे 1
श्री सनातन धर्म सभा का महत्वपूर्ण सहयोग इस समारोह को मिला । आचार्य श्री के लिए विशाल पंडाल श्री हनुमान मंदिर में बनवाया गया। इस की तैयारीयां कई दिनों से चल रही थीं। उनकी शोभा यात्रा पर ५० गेट वने । स्थान-स्थान पर जल पान का प्रोग्राम संस्थाओं और दुकानदारों ने किया। पहले दिन आचार्य श्री रती राम जैन स्मारक में, आचार्य भगवान पधारे। शाम के खाने का प्रबंध लंगर कमेटी
186