________________
लघुविद्यानुवाद
छुहारा गुण यन्त्र । जिस छुहारे मे दो गुठली हो उसे उठाकर रखले, फिर दीवाली के दिन अनार की कलम से, इस यन्त्र को पहले १०८ बार पृथ्वी पर लिखकर सिद्ध करे,
___ यन्त्र न० ७०
__
तत्पश्चात् भोजपत्र पर अष्टगन्ध से लिखकर धूप, दीप, नैवेद्य आदि से पूजनकर छुहारे की दोनो गुठली को यत्र के साथ लपेट कर चादी के ताबीज मे मढवाकर रखले । कार्य पडे तब ताबीज को धोकर पिलाने से कष्टो स्त्री का कष्ट दूर होता है। रोगी का रोग दूर होता है । वाझ स्त्री के कमर मे बाधने से गर्भ रहता है। पास मे रखकर राज दरबार में जाने से सम्मान प्राप्त होता है। यन्त्र के प्रभाव से ऋद्धि सिद्धि प्राप्त होकर सभी इच्छाये पूरी होती है ॥ ७० ॥
यन्त्र न० ७१
२१
|
| २२
२५