________________
ऐसे अनेक कीट हैं, जो अपने अडे कपडो और बिस्तरो आदि पर देते हैं। वे वहीं पैदा होते हैं और वही बढकर अडे देते हैं। इस प्रकार यह क्रम चलता ही रहता है ।
कीटों के घर भी अद्भुत होते है
मधुमक्खियों का छत्ता अनुशासन का घर कहा जा सकता है। देखने मे यह ast ही विचित्र लगता है। इसके अलावा बर्र का 'घर' और दीमक की 'बॉबियाँ' भी देखनेलायक और आश्चर्यजनक होती है। झाग मक्खी, जिसे 'फॉग हॉपर' कहा जाता है, का घर भी अद्भुत होता है। इसे 'बुदबुद' घर की सज्ञा दी जाती है। इसका घर घास की पत्तियो पर होता है।
अनेक कीट रेत मे अपना घर बना लेते हैं। 'चींटी व्याध' नामक कीट सूखे रेत मे गड्ढा बनाकर बैठते हैं और 'भोजन' के भटककर आते ही उसे चटकर जाते हैं। कोटो मे मकडियो का घर उनके द्वारा बनाया गया जाला होता है, जिसमें वे आराम से रहती हैं और अपने शिकार को फॅसाकर खाती हैं।
s/a
00
कुछ कीटो का घर वृक्ष के कोटर या खोल होते हैं, तो कुछ का घर पत्तो के नीचे या ऊपर होता है ।
8 कोट पतों की आश्चर्यजनक बर्त