________________
मे एक रानी, कई सौ नर (ड्रोन) व कई हजार मजदूर होते हैं।
मेहनती मजदूर मधुमक्खियाँ शहद लाती हैं, पानी लाती हैं, छत्ते को अपने पखो से ठडा रखती हैं, सफाई करती है तथा शिशुओ (मक्खियो) की देखभाल करती हैं। मधुमक्खियो मे भी एक रानी होती है, जो केवल अडे देती है।
पाठको को यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि सभी प्रकार की मधुमक्खियाँ छत्ते बनाकर नही रहतीं। एक प्रकार की मधुमक्खी लकडी के बिल मे रहती है। यह बढई मधुमक्खी कहलाती है।
राज मधुमक्खियाँ अपने अडे किसी पुराने पौधे के खोल मे अथवा वृक्ष के खोखले भाग में देती हैं। यह मधुमक्खी किवाडो आदि मे होनेवाले छेदो मे अपना घर बना लेती है।
परिसर
कीट पतगों को आश्चर्यजनक बते Dss