________________
हाँ, हाथियो के समान चीटियाँ भी बोझा ढोती हैं, घास-पात काटती हैं और लडती-भिडती हैं। थोडा-थोडा करके चीटियाँ हाथियो जितना भी खा सकती है। परतु हाथी चीटियो जितना खाकर जीवित नहीं रह सकता।
.
SR.
WITauwa
चीटियो में एक रानी चींटी होती है। यह भी दीमक, मधुमक्खी तथा इसी प्रकार , के अन्य कीटो के समान केवल अडे देती हैं।
हाथियो मे भी नेता हाथी और नेता हथिनी होती हैं, जिनके आदेश पर पूरा दल.' चलता है।
इस प्रकार हाथियो और चीटियो का कई मामलों में मुकाबला है। जो यह कहते हैं कि चीटियो और हाथियो का क्या मुकाबला ? वे ऐसा अज्ञानवश ही कहते हैं।
कीट-पतगो की आश्चर्यजनक बातें 049