________________
इस कीट की तुलना और इसका सबध काले कपडे पहननेवाली विधवा महिलाओ से जोडा तथा इस कीट का नाम भी ब्लैक विडोस्पाइडर अर्थात विधवाओ के समान काले कपडे धारण करनेवाला कीडा दिया। है ना मजेदार बात।
अग्रेज विधवाएँ तो काले कपडे पहनती है, परतु भारतीय विधवाएँ सफेद कपडे पहनती हैं। दोनो के रग और विचारधारा मे भी कितना अतर है, सोचिए तो जरा?
रग और रूप का जीवन मे बड़ा महत्त्व है । जब किसी अग्रेज ने सफेद रगवाली दीमक को देखा होगा तो उसे अपनी गोरी मैम की याद बरबस ही आ गई होगी, और उसने उसका नामकरण कर दिया---'ह्वाइट एट', अर्थात सफेद गोरी चोंटी, बनाम दीमक।
"सिकाड़ा' कीट, जो वैज्ञानिकों की खोज का विषय रहा है
सिकाडा कीट ने अपनी ओर वैज्ञानिको का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है। इसके शरीर पर एक ढोल-सा होता है, जिसकी सहायता से यह शोर मचाता है। वैज्ञानिक आज तक सिकाडा के कानो का पता नही लगा पाए हैं।
आवाज या ध्वनि करने के लिए प्राय कीट अपने शरीर को खरोचते हैं। कुछ
कीट पता की आश्चर्यजनक बातें 047