________________
* नम और ठडे स्थानो में रहनेवाले बिच्छू का नाम सुनते ही मनुष्य डर जाते हैं। ये भी निशाचर होते हैं । इनके डक मे विष होता है । डक को काटने के बाद कई लोग मनोरजन के लिए बिच्छू को अपने पास रखते है ।
* मकड़ी से हम सब परिचित है, परतु शायद यह नही जानते कि इसके आठ पैर होते हैं तथा इसके नेत्रो की सख्या भी लगभग 8 होती है। यह कीट - भक्षी है 1 इसके द्वारा काता गया 'सूत' अपने उसी आकार के तार से भी ज्यादा मजबूत होता है
कीट पतंगों की आश्चर्यजनक बातें 43