________________
दीमक एक नन्हा-सा कीट है। यह अपना सारा जीवन पुस्तकालय में बिताता है, जबकि पढने से उसका कोई वास्ता नही होता। हॉ, वह किताबो का दुश्मन अवश्य साबित होता है।
कुछ कीट चिडियो के शरीर पर चिपक जाते हैं, ठीक वैसे ही, जैसे स्त्रियो आदि के सिर पर जूं चिपकी रहती है। इन कीटो को मारने का क्या उपाय है ? चिडियॉ ऐसे सकट के समय धूल में नहाती हैं । इससे उनके शरीर पर चिपके कीट सॉस न ले पाने के कारण मर जाते हैं।
कीट अपनी जाति के कीटो की उपस्थिति एक मील दूर से मालूम कर सकते _ हैं। इसका आधार उनके सूंघने की विलक्षण शक्ति होती है।
कीट अपने आगे जानेवाले कीट के पैरो के निशानो पर चल कर आगे की ओर बढते जाते हैं।
कुछ तेज प्रकार के रगो का निर्माण भी कीटो की सहायता से किया जाता है। कुछ कीटो के शरीर को पीसकर दवाई भी बनाई जाती है।
कुछ कीट स्वय भी जहरीले होते हैं और उनके अडे भी जहरीले होते हैं। इन्हे भला कौन नष्ट करना पसद न करेगा?
कीट-पतगों की आश्चर्यजनक बातें 0 37