________________
कीट कितने खतरनाक ? मानव को कीट जितना परेशान करते है, उतना शायद और कोई नही करता होगा। विश्व-विजेता मानव अपने घर मे भी मच्छरो से डरकर ही रहता है और मच्छरदानी लगाकर ही सोता है।
मच्छर के बाद मक्खी मनुष्यो को सबसे अधिक परेशान करती है। यह तो रोगो का घर कही जाती है। दूसरी ओर चीटी और तिलचट्टे जैसे प्राणियो से बचने के लाख उपाय करे, कहीं न कहीं से वे पधार ही जाते हैं।
___ कोई भी 'सद्गृहस्थ' और 'सद्गृहिणी' यह दावे के साथ नहीं कह सकती कि उसका घर ‘कीट विहीन' है और न वह ऐसी शर्त कभी जीत सकती है।
अफ्रीका मे त्सेती नामक मक्खी निद्रा-रोग फैलानेवाली होती है। ऐनाफलीज मच्छर से सारा ससार परेशान है। यह मलेरिया रोग फैलानेवाला होता है।
MP4
NERALS
ईडीज नामक मच्छर पीत ज्वर को फेलाते हैं। जब बर्र और ततैया आदमी को काटते हे तो छठी के दूध की याद दिला देते हैं। मधुमक्खियो के काटने पर यदि इलाज न 26 D कोट पतगों को आश्चर्यजनक यातें