________________
लालन-पालन करते हैं
मधुमक्खियों के छत्ते मे यदि आप 'शिशुशाला', 'रसोईघर', 'शहद का भडार कक्ष' आदि पाए तो आश्चर्य न कीजिएगा।
errule
मानवो के बाद वनमानुष और चिपाजी सबसे अधिक बुद्धिमान होते हैं । ये बुद्धि और हाथ-पाँव आदि रखते हैं, परंतु ये अपना घर नही बनाते ।
एक और रोमांचक तथ्य
कीट पौधो को खाते है और पौधे कीटो को खाते हैं। घटपर्णी पौधा कीट-भक्षी पौधे के नाम से जाना जाता है। उसकी पत्तियाँ खोखली तथा फूलदानी के समान होती हैं। इसमे एक नन्ही-सी तलेया बनी होती है। कीट इस पानी में गिरकर मर जाता है।
कुछ समय बाद यह पौधा कीटो को अपना भोजन बना लेता है। यह पौधा, मेढको, छिपकलियो तथा चूहो तक को अपना भोजन बनाता है।
सनड्यू, मिल्कवीड नामक पोधे भी इसी प्रकार प्राणियो को अपना भोजन बनाते हैं। कीटो को अपना भोजन बनानेवाले पोधे ओर भी हैं।
18 कोट पतंगों को आश्चर्यजनक बात