________________
अंडजों का जन्म कितने समय मे होता है ?
पक्षियो के समान कीट भी अडज है। इनकी उत्पत्ति अडो से ही होती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि टैंट नामक इल्लियो के अडो से बच्चो को जन्म लेने मे दो वर्ष का समय लगता है।
और दूसरी ओर मक्खियो के अडो में से उनके बच्चो को जन्म लेने मे मात्र कुछ ही घटे लगते हैं। कीटो मे मक्खियाँ ऐसी है, जो मल, थूक तथा कूडा-करकट जैसी चीजो पर बैठकर रोग फैलाती हैं। इसलिए मानव इन्हे अपना सबसे बड़ा शत्रु मानते हैं।
अनेक कीट अपने अडे ठड की ऋतु मे देते है और उनमे से बच्चो का जन्म 'बसत ऋतु' के आसपास होता है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि कुछ कीटो के बच्चे माता के शरीर में ही विकसित होने लगते हैं और शिशु कीट के रूप में जन्म लेते है।
कीटों का शरीर कैसा होता है ? कीटो का शरीर कोमल, आकर्षक और रंग-बिरगा होता है। सब से अधिक आकर्षित करनेवाली 'तितलियाँ' तो आजकल ससार-भर में पाली जाती हैं।
RADUN
bum
कीट-पतगों को आश्चर्यजनक बात 013