________________
७) भुंज - खाना ।
अहं भोयणं भुंजामि ।
- मैं खाना खाता हूँ ।
८) रम - रमना ।
अम्हे उज्जाणे रमामो ।
- हम उद्यान में रमते हैं ।
९) खिव - फेंकना । कंदुयं खिसि ।
-
• तू गेंद फेंकता है ।
१०) कील - खेलना, क्रीडा करना ।
तुम्हे संझाए कीलह ।
- तुम संध्यासमय में खेलते हो ।
११) आगच्छ - आना ।
रामो वणाओ आगच्छइ । - राम वन से आता है ।
१२) पुच्छ - पूछना |
छत्ता आयरियं पुच्छंति ।
• विद्यार्थी आचार्य से पूछते हैं ।
-
१३) निव जणा गिहे निवसंति ।
- लोग घर में रहते हैं ।
- निवास करना ।
१४) हो - होना ।
जिणाणं वयणं असच्चं न होइ ।
- जिनदेवों का वचन असत्य नहीं होता ।
१५) नम - नमस्कार करना । अम्हे महावीरं वंदामो ।
- हम महावीर को वंदन करते हैं ।