________________
पुरुषार्थसिद्धयुपाय
The non-deluded right believer Achārya Kundkund's Samayasāra:
जो हवदि असम्मूढो चेदा सद्दिष्ट्ठि सव्वभावेसु। सो खलु अमूढदिट्ठी सम्मादिट्ठी मुणेदव्वो॥ (7-40-232)
जो आत्मा समस्त भावों में अमूढ़ और यथार्थ दृष्टि वाला होता है, उसे वस्तुतः अमूढदृष्टि सम्यग्दृष्टि मननपूर्वक जानना चाहिये।
The soul which exhibits, in all dispositions, a view that is free from errors, and conforming to reality, must be understood to be a non-deluded right believer.
धर्मोऽभिवर्द्धनीयः सदात्मनो मार्दवादिभावनया । परदोषनिगृहनमपि विधेयमुपबृंहणगुणार्थम् ॥
(27)
अन्वयार्थ - ( उपबृंहणगुणार्थम् ) उपबृंहणगुण के लिये अर्थात् उपगूहन अंग की रक्षा के लिये (मार्दवादिभावनया) मार्दव, आर्जव, क्षमा, सत्य आदि भावनाओं के द्वारा (सदा) निरन्तर (आत्मनः) आत्मा का (धर्मः) धर्म (अभिवर्द्धनीयः) बढ़ाना चाहिये; (परदोषनिगृहनम् अपि) दूसरे के दोषों का आच्छादन भी (विधेयम् ) करना चाहिये।
27. A right believer should constantly meditate on virtues of dharma, like supreme modesty, in order to protect the soul from all contrary dispositions. He should also cover up the shortcomings of others.
22