________________
३०
ज्योतिषप्रश्नफलगणना
जयपराजये त्रिभिर्भागः एकेन जयः, द्वाभ्यां सन्धि , शून्ये भंग. ॥५॥ वर्षाकाले त्रिभिर्भागः । एकेन वर्षा, द्वाभ्यां स्वल्पवर्षा, शून्येष्वनावृष्टिः ॥ ६॥ यात्राप्रश्ने त्रिभिर्भागैः एकेन सुयात्रा, द्वाभ्यां मध्यमा, शून्ये मरणम् ॥७॥ गुविणी. प्रश्ने त्रिभिर्भागैः । एकेन पुत्रः, द्वाभ्यां कन्या, शून्ये मरणम् ॥८॥
जय-पराजय के प्रश्न में तीन का भाग दे। एक बचे तो जय कहना, दो बचे तो मेल कहना, शून्य बचे तो पराजय कहना ॥ ५ ॥ वर्षा के प्रश्न में तीन का भाग देना। एक बचे तो वृष्टि, दो बचने से थोड़ी वृष्टि, शून्य बचने से अनावृष्टि कहना ॥ ६ ॥ यात्रा के प्रश्न में तीन का भाग देना। एक बचे तो भलीभाँति यात्रा हो, दो बचे तो मध्यम यात्रा, शून्य बचे तो यात्रा में मृत्यु कहना ।। ७ ।। गर्भ के प्रश्न में तीन का भाग देना। एक बचे तो पुत्र कहना, दो बचे तो कन्या, शून्य बचे तो गर्भवती का नाश कहना ॥८॥
हति
प्र
www. ADत प्रश्नाटक समाप्तम् । . com
http://www.Apnihindi.com