________________
ज्योतिषप्रश्नफलगणना यदि १५ तवाभीष्टसिद्धिः, संदेहं माकुर, सोत्साहो भव ॥५॥
यचंकमेलने २१ तदा तव कार्ये कापि चिन्तोत्पन्ना द्वेषा कार्ये मतिर्जाता तो दूरीकुरु कार्य भविष्यति जीववृद्धिः ॥ ६॥
जो दोनों कोष्टों के अंक मिलाने से १२ बारह हो तो प्रश्नकर्ता से कहे कि देवतासम्बन्धी कार्य पूजन वगैरह करो, विलंब से कार्य की सिद्धि होगी ॥२॥
जो दोनों कोटों के अंक मिलाने से १३ अंक हो तो प्रश्नकर्ता से कहे कि तुम्हारे कार्य में बहुत से विघ्न हैं दूसरे की चिन्ता करो ।। ३ ।। ___ जो दोनों अंक के संयोग करने से १४ हो तो प्रश्नकर्ता से कहे जो तुमने मन में विचारा है वह सब निःसन्देह होगा जो जो प्रश्न करे सर्वत्र वृद्धि कहना ।। ४।
जो अंक १५ हो तो कहना कि तुम्हारा अभीष्ट सिद्ध होगा। सन्देह मत करो, चित्त में उत्साह करो ॥ ५ ॥
जो दोनों के अंक मिलाने से २१ हो तो कहना कि तुम्हारे कार्य में कोई चिन्ता उत्पन्न हुई है अर्थ में दो तरह की जो बुद्धि हुई है उसे दूर करो कार्य होगा, जीव की वृद्धि होगी ॥६॥
यदि २२ तवा स्वबाहुबलात् कार्यसिद्धिः । कश्चित्पुरुषः स्त्री वा कार्य प्रतिबध्नाति तं निजित्य कायं भविष्यति तस्य हानिः ॥७॥
यदि २३ तवा कार्य सविघ्नं प्रश्नो न शोभनः ॥ ८ ॥
यवि २४ सर्वकार्येषु मंगलं गमनागमनसेवायां जीवने मरणे तथा व्यापाराविष कार्येषु सिद्धिर्भवति नान्यथा ॥९॥
यदि २५ तदा तव मनोरथा अत्युच्चाः सिद्धिर्भविष्यति अन्येषां विश्वासं मा कुर स्वबाहुबलात् कार्यसिद्धिः ॥ १०॥
यद्यंकमेलने ३१ तदा यच्चिन्तितं तद्भविष्यति सर्वकार्ये सिद्धिः व्यापारे लाभः ॥११॥
जो दोनों अंक के संयोग से २२ हो तो कहे कि अपने बाहुबल से कार्य की सिद्धि होगी और कोई पुरुष या स्त्री सभी कार्य में विघ्न करता है उसकी जीत करके कार्य होगा। उसकी हानि होगी ॥७॥ ___जो दोनों मिलाने से अंक २३ हो तो कहना कि इस कार्य में विघ्न है यह प्रश्न अच्छा नहीं है ॥ ८॥
http://www.Apnihindi.com