________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रवचन- ७५
२४
एक दिन भूतय्या की मृत्यु हो गई। सारे गाँव में आनन्द छा गया। किसानों ने अपने घरों में खुशियाँ मनाईं ।
उसी गाँव में एक युवक किसान 'गुल्ला' रहता था । उसने किसानों को इकट्ठा कर कहा : ‘मेरे भाइयो, अपने गाँव का पाप टल गया है, वो शैतान भूतय्या नरक में चला गया है... अब उसके लड़के 'अय्यु' (जो कि साहूकार का बेटा था) को हम जमीन का किराया नहीं देंगे। अब हमें साहूकार से दबना नहीं है।' किसान लोग तो साहूकार से दबे हुए थे, घबराये हुए थे, उन्होंने तो जमीन का किराया दे दिया, परन्तु गुल्ला ने नहीं दिया । अय्यु को मालूम हुआ कि 'गुल्ला ने किराया नहीं दिया है' उसने गुल्ला के पशुओं को पकड़वाकर अपने बाड़े में बंद करवा दिया। गुल्ला ने, रास्ते में अय्यु को मारा। यह पहली घटना थी... कि एक किसान ने साहूकार को मारा हो। अय्यु ने कोर्ट में केस कर दिया । गुल्ला ने शहर में जाकर अच्छा वकील किया। वकील को कहा: 'कुछ भी हो, मुझे जेल नहीं जाना पड़े, वैसा करें।' वकील की फीस ज्यादा थी । गुल्ला ने अपनी पत्नी के जेवर बेच दिये... वकील को फीस देने के लिए, फिर भी वह पूरे रुपये नहीं दे सका। केस तो खारिज कर दिया गया, परन्तु वकील ने गुल्ला से अपने रुपये वसूलने के लिए पुनः पुनः तकाजा किया। 'यदि मेरे रुपये न देगा तो मैं तेरी जमीन को ... तेरे मकान को नीलाम करवा दूँगा। वकील ने धोंस जमायी । गुल्ला गहरी चिन्ता में पड़ गया। उसने सोचा : 'मुझे अय्यु को क्यों मारना पड़ा ? उसके पिता ने तो हमारा शोषण किया, यह भी हमारा शोषण करता है ... इसलिए न ? इसने कोर्ट में केस नहीं किया होता तो मेरी यह बरबादी नहीं होती । उसके मन में अय्यु के प्रति घोर रोष पैदा हुआ। ‘मैं उसकी हत्या कर दूँगा... ।' उसने अपने हाथ में तीक्ष्ण हँसिया उठाया...। उसकी पत्नी ने उसका हाथ पकड़ लिया और करुण स्वर में कहा : ‘कहाँ जा रहे हो...? मत जाओ। हम पूरे बरबाद हो जायेंगे...।' गुल्ला ने उसको धक्का दे दिया और बोला : 'मैं अय्यु को जिन्दा नहीं छोडूंगा ... वह मुझे बरबाद करने पर उतारू है...।'
गुल्ला की पत्नी दौड़ती हुई पहुँची अय्यु के पास । अय्यु ने पूछा : 'बहिन, तुम क्यों इतनी घबरायी हुई हो? तुम्हें किसका भय है ?' गुल्ला की पत्नी ने कहा : 'साहूकार, आप छिप जायें कहीं पर, अभी मेरा पति आपकी हत्या करने आ रहा है...।'
अय्यु ने अपनी जेब से रिवोल्वर निकाल कर कहा : 'मैं गुल्ला से नहीं डरता हूँ, मेरे पास यह साधन है।' गुल्ला की पत्नी फटी-फटी आँखों से रिवोल्वर देखती रही... । 'ओहो... मेरा सर्वनाश हो जायेगा । अब मैं क्या करूँ ?'
For Private And Personal Use Only