________________
अवश्य डाल देना चाहिए। मंदिर में उपयुक्त सामग्री का उपयोग पुजारी, उपाश्रयआयंबिलशाला के कर्मचारी, चौकीदार, साफ-सफाई करनेवाले मजदूर, पेढी के कर्मचारी आदि यदि करते हों तो उन्हें अपना कोई भी कार्य नहीं सौंपना नहीं चाहिए। मंदिर में यदि पुजारी रखना ही पड़े तो वह श्रावक के बदले में कार्य करता है, अतः उसे सर्व साधारण खाते में से ही
वेतन देना चाहिए । देवद्रव्य में से नहीं देना चाहिए। श्रीसंघ के उदारदिल वाले भाग्यशालियों के द्वारा महीना प्रारम्भ होने से पहले निर्माल्य देवद्रव्य के खाते में योग्य रशी श्रीसंघ की ओर से देवद्रव्य की उपेक्षा के दोष से श्रीसंघ को बचाने के लिए देवद्रव्य में डाली जा सकती है।
इस तरह तीन बार भूमि प्रमार्जना करे।
(84)