________________
shaa
इस तरह कुसुमांजली द्वारा पुष्प पूजा करें। बनानी चाहिए । सूई-धागे से गूंथी हुई माला अयोग्य तथा हिंसक होती है। माला गूंथते समय सूत के धागे या फूलों का शरीर-वस्त्र अथवा अन्य किसी से स्पर्श न हो, इसका ध्यान रखना चाहिए। यदि स्पर्श हो जाए तो उन फूलों का त्याग करना चाहिए। प्रभुजी को चढाया हुआ पुष्प दुबारा नहीं चढाना चाहिए।दिन में चढाए हुए फूलों को एकत्र कर आंगी चढाते समय पुनः उसी ढेर में से चुनकर प्रभुजी के अंग पर नहीं चढाना चाहिए। प्रभुजी की शोभा के लिए उन फूलों का प्रभुजी का स्पर्श न
(62)