________________
मंदिर में प्रवेश करते समय की विधि
पूजा की सामग्री के साथ मंदिर में प्रवेश करते समय प्रभुजी की दृष्टि पड़ते ही सिर झुकाकर, दोनों हाथ जोड़कर मंद स्वर में 'नमो जिणाणं' का उच्चार करना चाहिए। विद्यार्थी स्कूल बैग तथा ऑफिस जानेवाले व्यक्ति पर्श, सूटकेस आदि किसी भी प्रकार की वस्तु तथा अन्य
दर्शनार्थी खानेपीने की वस्तु, शृंगार की वस्तु आदि मंदिर के बाहर ही रखकर प्रवेश करें । उन्हें भी मस्तक झुकाकर 'नमो जिणाणं' बोलना चाहिए।
28
'प्रता के साथमा
मंदिर में प्रवेश