________________
सर्व दुःखों से मुक्ति
४४
सर्व दुःखों से मुक्ति
चाहिये। अभी तो अपने यहाँ संस्कार की कोई college भी नहीं है न!!!
व्यवहार निःशेष का equation ! आप लोग Father को क्या बोलता है? प्रश्नकर्ता : डेड़ी। दादाश्री : और वो डेड़ी अपने लडके को क्या बोलता है? प्रश्नकर्ता : बेटा।
दादाश्री : बेटा? हा, तो वो बेटा बडा हो तो डेडी उसको क्या बोलते है? बेटा? और चालीस साल का हो जाये तो क्या बोलते है?
प्रश्नकर्ता : बेटा ही बोलते है।
दादाश्री : वो बेटा हररोज डेड़ी को डेड़ी, डेड़ी करके खुश करता है। एक दिन बेटा गुस्से में आ गया और डेडी को बोल दिया कि 'तम नालायक आदमी हो, तुम ऐसे हो, वैसे हो' तो फिर? ये puzzle कैसे solve होगा? जैसे algebra में equation करते है, तो इसमें कैसे equation करेगा?
प्रश्नकर्ता : बेटे को Father की माफी माँग लेनी चाहिये।
दादाश्री : मगर लडका माफी माँगता नहीं। माफी माँगता तो काम हो जाता, तो equation हो जाता। मगर चालीस साल का बेटा, वो deputy collector of Goa है, तो क्या होगा?
wychaf : Problem will remain as it is, no settlement. वैसे ही रहेगा या तो कोई ऐसा काम बाहर से आ जाये. कोई incidence हो जाये, उसमें दोनों की जरूरत हो तो दोनों एक हो जायेंगे।
दादाश्री : तो भी डेड़ी के मन में से नहीं जायेगा, वो तो debit ही रहेगा। Profit and loss account भरपाई नहीं हो जायेगा। Account भरपाई होना चाहिये न? Alegebra में equation होता है, तो व्यवहार में भी equation चाहिये, नहीं तो balance कैसे करेगा? तो व्यवहार में equation कैसे करेगा? बेटा तो डेड़ी को क्या बोलता है कि 'तुम जैसा था वैसा मैंने बोल दिया।' इसलिए उसको equation नहीं मंगता। मगर डेड़ी को तो नींद नहीं आती है, तो क्या करने का?
एक आदमी व्यापारी के पास से तीन हजार रुपये ले गया और फिर दस साल तक भरपाई नहीं किया तो व्यापारी क्या करता है? घाटे के खाते में उधार करके व्यापारी उसके नाम जमा कर देता है। वो उसके नाम पर जमा कर देता है कि नहीं? Equation तो करना चाहिये न? तो डेड़ी के mind में से worries निकल जाये ऐसा कुछ करना चाहिये न? तो क्या करोगे?
___ वो डेड़ी हमको मिल जाये तो हम बता देंगे कि 'तुम equation कर दो।' वो बोलेगा कि कैसे equation करने का?' तो हम बतायेंगे for You are not permanent daddy. You are temporary daddy. डेड़ी परमेनन्ट है कि टेम्पररी?
प्रश्नकर्ता : टेम्पररी।
दादाश्री : हाँ, और वो लडका भी टेम्पररी है। डेड़ी भी टेम्पररी है और बेटा भी टेम्पररी है, तो equation से डेड़ी कैसे हो गया? Eye witness से ये डेड़ी हो गया है और eye witness से ये बेटा हो गया है मगर सच्चे witness से, real witness से कोई किसी का बेटा भी नहीं और डेड़ी भी नहीं है। फिर equation कैसे करने का? equation ऐसे करने का कि eye witness से मैं इसका डेड़ी हूँ और दूसरे relative witness से ये मेरा डेड़ी है और मैं इसका बेटा हूँ।