________________
Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates
संकल्प -
‘भगवान बनेंगे'
सम्यग्दर्शन प्राप्त करेंगे। सप्त भयों से नहीं डरेंगे।।
सप्त तत्त्व का ज्ञान करेंगे।
जीव-अजीव पहिचान करेंगे।। स्व-पर भेदविज्ञान करेंगे। निजानन्द का पान करेंगे।।
पंच प्रभु का ध्यान धरेंगे ।
गुरूजन का सम्मान करेंगे।। जिनवाणी का श्रवण करेंगे। पठन करेंगे, मनन करेंगे।।
रात्रि भोजन नहीं करेंगे।
बिना छना जल काम न लेंगे।। निज स्वभाव को प्राप्त करेंगे। मोह भाव का नाश करेंगे।।
रागद्वेष का त्याग करेंगे।
और अधिक क्या ? बोलो बालक! भक्त नहीं, भगवान बनेंगे ।।
Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com