________________ | संगीत व वास्तु पुस्तक (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें (79) देखें www.dwarkadheeshvatu.com बहुमंजिली इमारत में फ्लैटों पर प्रभाव फ्लैट आयताकार नहीं होने पर, कोई भी कोना बढ़ने या घटने पर प्रभाव कोने बढ़ने व घटने के अध्याय में देखें। बहुमंजिली इमारत में सीढ़ी व मुमटी का प्रभाव सभी मंजिलों पर समान रूप से होता है। दिखाए गए चित्रों में हर मंजिल पर 4 फ्लैट हैं और बीच में सीढ़ी व मुमटी का निर्माण है। जिससे यह भाग ऊँचा और भारी हो गया है, इससे प्रत्येक फ्लैट के लिए अलग-अलग प्रभाव होंगे। दिशा प्लॉट N फ्लैट फ्लैट फ्लैट नं0 1 : सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के साउथ-ईस्ट में है इसलिए. इसमें साउथ-ईस्ट ऊँचा होने के अशुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे महिलाएं बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, आग व चोरी की घटनाएँ, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, दूसरी व छठी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। फ्लैट नं0 2 : सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के साउथ-वेस्ट में है इसलिए इसमें साउथ-वेस्ट ऊँचा होने के शुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे घर के मुखिया व बड़ी संतान स्वस्थ और सुखी रहेगे, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा व कम मेहनत में अच्छे फल की प्राप्ति होगी। Nमुमटी | फ्लैट फ्लैट नं0 4 : सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के नार्थ-ईस्ट में है इसलिए इसमें नार्थ-ईस्ट ऊँचा होने के अशुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे घर के कमाने वाले सदस्य और पूरा परिवार परेशान, बीमार, प्रगति न होना, मान-सम्मान में कमी व पहली और चौथी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। पूरी इमारत में साउथ-वेस्ट का फ्लैट होने से इसे वास्तु लाभ मिलेगा जिससे गुजारे लायक धन आता रहेगा। फ्लैट नं0'3 : सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के नार्थ-वेस्ट में है इसलिए इसमें नार्थ-वेस्ट ऊँचा होने के अशुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे महिलाएं बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, दीवालिया होना, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, तीसरी व सातवीं संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। विदिशा प्लॉट N फ्लैट नं0 1: सीढ़ी व ममटी का निर्माण इस फ्लैट के दक्षिण में है इसलिए इसमें दक्षिण ऊँचा होने के शुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे महिलाएँ स्वस्थ, सुखी रहेंगी, स्वभाव निर्मल होगा व मान-सम्मान बढ़ेगा। फ्लैट नं0 2 : सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के पश्चिम में है इसलिए इसमें पश्चिम ऊँचा होने के शुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे पुरूष स्वस्थ, सुखी रहेंगे, मान-सम्मान बढ़ेगा, स्वभाव निर्मल होगा व पहली संतान को विशेष लाभ मिलेगा। फ्लैट फ्लैट 2 फ्लैट फ्लैट फ्लैट नं04: सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के पूर्व में है इसलिए इसमें पूर्व भाग ऊँचा होने के अशुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे पुरूषों को गम्भीर बीमारी, भय लगना, मान-सम्मान व धन की कमी, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, संतान न होना व गर्भपात होना संभव है। फ्लैट नं0 3: सीढ़ी व मुमटी का निर्माण इस फ्लैट के उत्तर में है इसलिए इसमें उत्तर भाग ऊँचा होने के अशुभ प्रभाव लागू होंगे। इससे धन की कमी, महिलाएँ बीमार, मान-सम्मान कम व स्वभाव चिड़चिड़ा होगा।