SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 84
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सडक टक्कर संगीत व वास्तु पुस्तक (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें नार्थ-ईस्ट फेसिंग भवन भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर पूर्व भाग में सड़क टक्कर के पूर्णतयाः N शुभ प्रभाव है। इससे पुरुष स्वस्थ, सुखी, N NE! E मान-सम्मान व आय में वृद्वि, उच्च पद पर कार्यरत होंगे व स्वभाव अच्छा होगा। इसमें बिसमेंट होने पर शुभ प्रभाव नहीं मिलेंगे बल्कि अत्यधिक अशुभ प्रभाव लागू होंगे। (74) देखें www.dwarkadheeshvatu.com साउथ-ईस्ट फेसिंग भवन भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर पूर्व भाग में सड़क टक्कर एक फीट से लेकर E s 33 प्रतिशत तक लगना शुभ है। इससे पुरुष |E ! SE! S स्वस्थ, सुखी, मान-सम्मान व आय में वृद्धि, उच्च पद पर कार्यरत होंगे व स्वभाव अच्छा भवन होगा। इसमें बेसमेंट होने पर शुभ प्रभाव नहीं मिलेंगे बल्कि अत्यधिक अशुभ प्रभाव लागू होंगे। भवन सड़क टक्कर भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर उत्तर भाग में सड़क टक्कर के पूर्णतयाः N शुभ प्रभाव हैं। इससे धन की प्राप्ति, |NI NE, E महिलाएँ स्वस्थ, सुखी और स्वभाव अच्छा होगा। इसमें बेसमेंट होने पर शुभ प्रभाव नहीं मिलेंगे बल्कि अत्यधिक अशुभ प्रभाव लागू होंगे। w! भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर सड़क टक्कर साउथ-ईस्ट और दक्षिण भाग में सड़क E MINS टक्कर एक फीट से 67 प्रतिशत तक लगना TETSETS अशुभ है। इससे महिलाएँ बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, आग व चोरी की घटनाएँ, भवन कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, दूसरी व छठी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। भवन सड़क टक्कर सड़क टक्कर E SE S भवन के पूरे नार्थ-ईस्ट भाग में सड़क / टक्कर के पूर्णतया शुभ प्रभाव हैं। इससे पूरा N परिवार स्वस्थ, सुखी, मान-सम्मान में वृद्धि व धन की प्राप्ति होगी। निवासी बुद्विमान व मेहनती होंगे और पहली व चौथी संतान को विशेष लाभ मिलेगा। इसमें बेसमेंट होने पर शुभ प्रभाव नहीं मिलेंगे बल्कि अत्यधिक अशुभ प्रभाव लागू होंगे। W भवन के पूरे भाग में सड़क टक्कर लग रही है। / चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर पूर्व भाग में F सड़क टक्कर के शुभ प्रभाव हैं किन्तु - साउथ-ईस्ट और दक्षिण भाग में सड़क टक्कर के अशुभ प्रभाव हैं। इस भवन में अशुभ प्रभाव अधिक होगें। शुभ सड़क टक्कर के कारण अशुभ प्रभावों में कमी आएगी। इसमें बेसमेंट होने पर अशुभ प्रभाव कई गुना बढ़ जाएँगे। N भवन भवन E मुख्य द्वार Fमुख्य द्वार IME दीवारें दोष का समाधान : अशुभ सड़क टक्कर के सामने दिखाए अनुसार कम से कम 4 इंच मोटी व 8 फीट ऊँची दो दीवारे खड़ी करें, इन दीवारों के बीच में कम से कम 4 इंच की खाली जगह हो। इन दीवारों और मुख्य दीवार के बीच कम से कम चलने योग्य जगह अवश्य छोड़ें। मुख्यद्वार को दिखाई गई जगह में ही बनाएँ। भवन भवन N __ w NL w नार्थ-वेस्ट फेसिंग भवन सडक टक्कर सड़क साउथ-वेस्ट फेसिंग भवन भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर दक्षिण भाग में सड़क टक्कर एक फीट S w से लेकर 33 प्रतिशत तक शुभ है। इससे SISWW महिलाएँ व स्त्री संतान स्वस्थ, सुखी, मान-सम्मान में वृद्वि व स्वभाव विनम्र होगा। इसमें बेसमेंट होने पर शुभ प्रभाव बढ़ जाएँगे। i NWiN W ! भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने पर उत्तर भाग में सड़क टक्कर एक फीट से W लेकर 33 प्रतिशत तक शुभ है। इससे धन की प्राप्ति, महिलाएँ स्वस्थ, सुखी और स्वभाव अच्छा होगा। इसमें बेसमेंट होने पर शुभ प्रभाव नहीं मिलेंगे बल्कि अत्यधिक अशुभ प्रभाव लागू होंगे। भवन भवन N सड़क टक्कर। भवन की चौड़ाई के तीन बराबर भाग करने भवन की चौंडाई के तीन बराबर भाग करने पर पश्चिम व साउथ-वेस्ट भाग में सड़क पर नार्थ-वेस्ट और पश्चिम भाग में सड़क टक्कर एक फीट से लेकर 67 प्रतिशत तक s SW टक्कर एक फीट से लेकर 67 प्रतिशत तक WILL अशुभ हैं। इससे घर का मुखिया, पुरुष, S SW W लगना अशुभ है। इससे महिलाएँ व पुरूष TWINWE N पहली व पाँचवीं संतान बीमार, बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, मान-सम्मान में कमी, बुरी आदतें, घर से आग व चोरी की घटनाएँ, कोर्ट-केस, बाहर रहना, अपराधी स्वभाव व जेल जाना प्रशासनिक समस्याएँ, तीसरी व सातवीं संभव है। इसमें बेसमेंट होने पर अशुभ संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से प्रभाव काफी कम हो जाएँगे। परेशान रहेंगे। भवन भवन N
SR No.009394
Book TitleVaastu Principles Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnkit Mishra
PublisherAnkit Mishra
Publication Year2016
Total Pages98
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy