________________ | संगीत व वास्तु पुस्तक (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें (46) देखें www.dwarkadheeshvatu.com | भवन या कमरे की पूर्व , उत्तर , नार्थ-ईस्ट, नार्थ-वेस्ट व साउथ-ईस्ट की दीवारों और किसी भी कोने में नहीं बननी चाहिए। दिशा प्लॉट शेड द्वारा दिखाई गई सही जगह विदिशा प्लॉट N उत्तर उत्तर नार्थ-ईस्ट || -वेस्टN नार्थ-ईस्ट पूर्व IZITZA IZA ZA ANKA पश्चिम Nब्रह्मस्थान नार्थ-वेस्ट ब्रह्मस्थान साउथ-ईस्ट भवन या कमरे की पूर्व, उत्तर, नार्थ-ईस्ट, साउथ-ईस्ट, नार्थ-वेस्ट दीवारों और किसी भी कोने मे टाँड/परछत्ति/ अलमारी या कोई वजन (सोफा, टी0वी0, गमला इत्यादि) होने पर इसके अशुभ प्रभाव होते हैं। लेकिन पहिए वाली अलमारी या कोई भी सामान जमीन पर दीवार से न सटते हुए कम से कम एक इंच दूर किसी भी दिशा में रख सकते हैं, इसमें दीमक भी नहीं लगती है। भवन या कमरे की केवल पश्चिम, दक्षिण व साउथ-वेस्ट दीवारों पर ही इसका निर्माण करना चाहिए। zzzzzzzzzzzzzzz साउथ-वेस्ट दक्षिण साउथ-ईस्ट पश्चिम साउथ-वेस्ट दक्षिण W भवन या कमरे में शेड द्वारा दिखाई गई गलत जगह में टाँड/परछत्ति/ अलमारी या कोई वजन (सोफा, टी0वी0, गमला इत्यादि) के प्रभाव दिशा प्लॉट विदिशा प्लॉट नार्थ-वेस्ट में महिलाएं बीमार, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, दीवालिया होना, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, तीसरी व सातवीं संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। उत्तर में महिलाएं बीमार व धन की समस्या रहेगी। नार्थ-ईस्ट में घर के कमाने वाले सदस्य। और पूरा परिवार परेशान, बीमार, प्रगति न होना, धन की कमी, मान-सम्मान में कमी व पहली और चौथी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। नार्थ-वेस्ट उत्तर उत्तर / नार्थ-ईस्ट पूर्व - - - - - - - - - - - - - - - - - - -1-1 नार्थ-वेस्ट ब्रह्मस्थान साउथ-ईस्त्र पश्चिम ब्रह्मस्थान पूर्व VAE पूर्व में पुरूषों को बीमारी, भय लगना, मान-सम्मान व धन की कमी, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, संतान न होना व साउथ वेस्ट दक्षिण साउथ-ईस्ट गर्भपात होना संभव है। ------ -------------------444 /पश्चिम साउथ-वेस्ट/दक्षिण साउथ-ईस्ट में महिलाएं बीमार, पुरूषों में भय, कर्जे, झगड़े, मानसिक अशान्ति, आग 'व चोरी की घटनाएँ, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, दूसरी व छठी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे। साउथ-वेस्ट में घर के मुखिया व पहली संतान को अधिक समस्याएँ व घर से बाहर रहेंगे। दक्षिण में महिला व स्त्री संतान बीमार, मान-सम्मान में कमी, स्वभाव चिड़चिड़ा और जिद्दी व मानसिक अशान्ति रहेगी। पश्चिम में घर का मुखिया घर से बाहर रहेगा।