________________
संगीत व वास्तु पुस्तक (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें (28)
देखें www.dwarkadheeshvatu.com __ साउथ-वेस्ट फेसिंग भवन सीढ़ी व मुमटी के निर्माण का दोष
s W s Wl मुख्यद्वार सड़क
सड़क भवन के साउथ-वेस्ट में सड़क है। मुख्य द्वार दक्षिण में उच्च स्थान पर है। सीढ़ी और मुमटी का निर्माण भी इस कोने में होने से प्रभाव गम्भीर होगे। इससे घर की मुख्य महिला व स्त्री संतान बीमार, मान-सम्मान में कमी, स्वभाव चिड़चिड़ा, कर्जे, झगडे, मानसिक अशान्ति, आग व चोरी की घटनाएँ, कोर्ट-केस, प्रशासनिक समस्याएँ, दूसरी व छठी संतान को अधिक समस्याएँ व विवाह से परेशान रहेंगे।
EN EL
सीढ़ी भवन
छत
S W मुख्य द्वार सड़क
S
सड़क
दोष का समाधान नं0 1 सीढ़ी के दोष को दूर करने के लिए इसे दक्षिण कोने से नहीं सटते हुए बनाएँ। सीढ़ी व मुमटी दक्षिण कोने से कम से कम एक फीट दूर होने पर दोष का प्रभाव कम हो जाएगा, यदि तीन फीट या इससे अधिक दूर हो तो दोष काफी कम हो जाएगा। सीढ़ी की लैन्डिंग किसी भी हाल में साउथ-ईस्ट की दीवार से नहीं सटनी चाहिए।
छत
भवन
El
IN
E
द्वार
भवन
छत
दोष का समाधान नं0 2 ग्राउन्ड फ्लोर के लिए मुख्य द्वार उच्च स्थान
IME
IN कम्पाउन्ड वाल S पर ही रखें। सीढ़ी व मुमटी को साउथ-वेस्ट -
और ग्राउन्ड फ्लोर मुख्य द्वार सड़क
मुख्य द्वार सड़क की दीवार के साथ बनाएँ। साउथ-ईस्ट व
सड़क के लिए मुख्य द्वार
खुला स्थान। नार्थ-वेस्ट की दीवार से कम से कम एक फीट
उच्च स्थान में ही
सीढ़ी दूर होने पर दोष काफी कम हो जाएगा, यदि
रखें। सीढ़ी के लिए तीन फीट या इससे अधिक दूर हो तो दोष
सीढ़ी
भवन के अन्दर से नहीं लगेगा। ऊपर की मंजिलों पर जाने के
भी दरवाजा बना
भवन लिए सीढ़ी की वजह से नीच स्थान पर E
___ N
__IN सकते हैं। दरवाजा होने का दोष नहीं लगेगा।
नार्थ-वेस्ट फेसिंग भवन । सीढ़ी व मुमटी के निर्माण का दोष
सड़क मुख्य द्वार
सड़क भवन के नार्थ-वेस्ट में सड़क है। मुख्य द्वार उत्तर में उच्च स्थान पर है। सीढ़ी और मुमटी का निर्माण भी इस कोने में होने से प्रभाव गम्भीर हो होंगे। इससे धन की कमी, महिलाएँ बीमार, मान-सम्मान में कमी, स्वभाव चिड़चिड़ा व सख्त होगा।
छत
WN
W
मुमटा
भवन सीढ़ी
ES
W
W सड़क मुख्य द्वार
सड़क
दोष का समाधान नं0 1 सीढ़ी के दोष को दूर करने के लिए इसे उत्तर कोने से नहीं सटते हुए बनाएँ । सीढ़ी व मुमटी उत्तर कोने से कम से कम एक फीट दूर होने पर दोष का प्रभाव कम हो जाएगा, यदि तीन फीट या इससे अधिक दूर हो तो दोष काफी कम हो जाएगा। सीढ़ी की लैन्डिंग और वजन किसी भी दीवार और छत पर नहीं आना चाहिए, संभव हो तो भूमि पर स्तम्भ बनाकर उस पर वजन रखें और छत से जोड़ दें। मुमटी किसी भी दीवार से नहीं सटनी चाहिए, इसकी छत हल्की से हल्की सामग्री से ही कवर करें व इसकी ऊँचाई कम से कम रखें और इस पर कोई भी सामान नहीं रखें।
मुमटी
भवन सीढी
छत
SLE
SL
N
दोष का समाधान नं0 2 ग्राउन्ड फ्लोर के लिए मुख्य द्वार उच्च स्थान पर w
N w ही रखें। सीढ़ी व मुमटी को साउथ-वेस्ट की
सड़क मुख्य द्वार सड़क मख्यादार
सड़क दीवार के साथ बनाएँ। यह नार्थ-वेस्ट की दीवार से कम से कम एक फीट दूर होने पर दोष काफी कम हो जाएगा, यदि तीन फीट या इससे अधिक दूर हो तो दोष नहीं लगेगा। ऊपर की । |सीढ़ी भवन मंजिलों पर जाने के लिए सीढ़ी की वजह से नीच , स्थान पर दरवाजा होने का दोष नहीं लगेगा।
कम्पाउन्ड वॉल W और ग्राउन्ड फ्लोर सड़क मुख्य द्वार के लिए मुख्य द्वार खुला स्थान उच्च स्थान में ही
द्वार रखें। सीढ़ी के लिए भवन के अन्दर से
भवन भी दरवाजा बना सीढ़ी सकते हैं। Sl
M