________________
W DIMA
देखें www.dwarkadheeshvatu.com
मंदिर का स्थान
भवन/बेडरूम के शेड द्वारा दिखाए। IN गए स्थान/ दिशाओं में ही मंदिर
रखें।
भवन
| संगीत व वास्तु पुस्तक (PDF) मुफ्त डाउनलोड करें
(16) बेसमेंट का निर्माण अतिआवश्यक
पश्चिम फेसिंग भवन में बेसमेंट बनाना जरूरी है।
बेसमेंट भवन के पूरे भाग या कम से कम 1/6वें IN
भाग नार्थ-ईस्ट कोने में बनाना अति आवश्यक है। किन्तु ध्यान रहे भवन के पूरे भाग में बेसमेंट होने पर उत्तर/पूर्व में सड़क/खुला स्थान होने
पर भी दरवाजा नहीं होना चाहिए। दक्षिण में बेसमेंट/अन्डरग्राउन्ड - पानी का टैंक
७ दरवाजा बना सकते हैं। बेसमेंट/ अन्डरग्राउन्ड टैंक को दिखाए अनुसार उत्तर व पूर्व की दीवारों से कम से कम 1 फीट दूर बनाएँ।
कम्पाउन्ड वॉल/पैराफिट वॉल रैलिंग)
E||
ब्रह्मस्थान
ब्रह्मस्थान
ब्रह्मस्थान में कोई भी निर्माण या गढ़ढ़ा नहीं होना चाहिए। यहाँ बोरिंग, सेप्टिक टैंक या स्तम्भ का निर्माण होने से पूरे परिवार का नाश होता है।
टॉयलेट का निर्माण शीट| टॉयलेट भवन में कहीं भी बना सकते हैं।
किन्तु शीट इस प्रकार लगाएँ कि 'मल-मूत्र का त्याग करते समय मुख सूर्यदेव (पूर्व) की तरफ न हो।
10000000
टॉयलेट
दक्षिण और पश्चिम की.
उत्तर और पूर्व की
W कम्पाउन्ड वॉल/
कम्पाउन्ड वॉल/ पैराफिट वॉल की
पैराफिट वॉल की उँचाई व मोटाई अधिक s
N ऊँचाई व मोटाई कम रखें। इन दीवारों पर
रखें और इन दीवारों काँच के टुकड़े या तार
पर काँच के टुकड़े या इत्यादि लगा सकते हैं।
EL
-तार न लगाएँ। छत पर निर्माण व ओवरहेड वॉटर टैंक/वजन W छत पर मुमटी, ओवरहेड वॉटर टैंक/ वजन या
अन्य कोई भी निर्माण नं0 1 में दिखाई गई जगह में ही करें। निर्माण करते समय यह ध्यान रखें कि प्रथम निर्माण 1 नं0 से शुरू करते हुए नं0 2 की तरफ आयताकार आकार में करें। यह कोनों से
कम से कम 3 फीट दूर हो। डूप्लेक्स हाउस/मेजानाईन फ्लोर
टाँड/परछत्ति व अलमारी
टाँड/परछत्ति, अलमारी या भारी
सामान जैसे सोफा इत्यादि किसी भी Sa कमरा
JN कमरे की दक्षिण और पश्चिम की
दीवारों पर शेड द्वारा दिखाए गए भाग में ही रखना चाहिए। यह कोनों से दूर
हों। बॉलकनी/छज्जे का निर्माण
Wछज्जा/बॉलकनी RCC
नी भवन के पूरे भाग में स्लैब
ही बनाएँ। छत की आर.सी.सी. स्लैब का निर्माण छत की आर.सी.सी. स्लैब का तल एक समान ही रखें । यह किसी भी दिशा में झुकी नहीं होनी चाहिए।
दीवार
दीवार
VAभवन
शेड् द्वारा दिखाए गए भाग में एक से अधिक मंजिलों का निर्माण कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बिना शेड और शेड द्वारा दिखाए गए भाग की अन्तिम छत एक ही ऊँचाई पर होनी चाहिए।
शाफ्ट/डक्ट/खुला स्थान
200000028888888
00000000RROR स्लैब
शाफ्ट/डक्ट/खुला स्थान बिना शेड् द्वारा
दिखाए गए भाग में ही रख सकते हैं। ध्यान रहे EN
कि यह मुख्य दीवारों से कम से कम 3 फीट दूर होना चाहिए।
दीवार
दीवार
दीवार
भवन
भवन/बेडरूम में कम निर्माण के लिए
w
+0
प्रथम चयन - खुला | निर्माण पश्चिम से पूर्व तक पूरे भाग में
स्थान |N करें। यह सर्वश्रेष्ठ है।
निर्माण
5
रोड से फर्श का लेबल व पानी का निकास W
- भवन में फर्श का लेबल रोड से 1 फीट से ऊपर +1 फीट
नही होना चाहिए। फर्श का ढाल साउथ-वेस्ट से भवन
नार्थ-ईस्ट की ओर ही रखें। शेड द्वारा दिखाए गए भाग से ही पानी का निकास करें, नार्थ-ईस्ट से अंडरग्राउन्ड पाईप के द्वारा पानी कहीं से भी निकाल सकते हैं।
स्लैब का निर्माण रसोई/स्टोर का निर्माण भवन में कहीं भी कर
सकते हैं किन्तु स्लैब को दक्षिण और पश्चिम की रसोई/ स्टोर दीवारों के साथ ही बनाएँ किसी भी हाल में उत्तर
व पूर्व की दीवार के साथ न बनाएँ।
Sm
द्वितीय चयन निर्माण दक्षिण और पश्चिम की दीवार पर ही करें। उत्तर और पूर्व की तरफ खाली जगह छोड़ें। इस तरह से निर्माण अस्थाई तौर पर ही करें क्योंकि इससे पूरी तरह से प्रगति नहीं मिलेगी।