________________
संगीत व वास्तु पुस्तक ( PDF ) मुफ्त डाउनलोड करें
9
देखें www.dwarkadheeshvatu.com
प्रकृति ने भवन / बेडरूम में प्रत्येक व्यक्ति का स्थान निर्धारित किया हुआ है। भवन
भवन / बेडरूम में सदस्यों का स्थान उस स्थान से सम्बन्धित व्यक्ति पर इसका आंशिक या गम्भीर प्रभाव पड़ता है ।
के किसी भी तरफ सड़क हो, भवन / बेडरूम के इन स्थानों में वास्तु दोष होने पर
उत्तर भाग का सम्बन्ध धन, महिलाओं के स्वास्थ्य, मान-सम्मान और स्वभाव से होता है।
W
दिशा प्लॉट
North west
N
South West
North
West Center East
South
S
नार्थ-ईस्ट भाग का सम्बन्ध धन, पूरे परिवार की सुख-शान्ति, विदिशा प्लॉट पहली/चौथी / आठवीं संतान और घर के कमाने वाले सदस्य से होता है।
North
East
South
East
E
नार्थ-वेस्ट भाग का सम्बन्ध सुख-शान्ति, प्रशासनिक कार्यों, महिलाओं व तीसरी / सातवीं संतान से होता है।
- पूर्व भाग का सम्बन्ध पुरूषों के स्वास्थ्य मान-सम्मान व स्वभाव से होता है।
ब्रह्मस्थान का सम्बन्ध पूरे परिवार से है ।
साउथ-वेस्ट भाग का सम्बन्ध घर के मुखिया व -पहली / पाँचवी संतान से होता है।
प्लॉट में निर्माण शुरू करने की विधि
1. प्लॉट चाहें दिशा हो या विदिशा, नींव की खुदाई नार्थ-ईस्ट से शुरू करते हुए नार्थ-वेस्ट व साउथ-ईस्ट तक साथ - साथ (समान्तर ) लाएँ, फिर नार्थ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट से शुरू करते हुए साउथ-वेस्ट तक साथ-साथ लाकर पूर्ण करें। चित्र 1 व 2 देखें :
3. नींव भराई का काम साउथ-वेस्ट से शुरू करते हुए नार्थ-वेस्ट व साउथ-ईस्ट तक साथ-साथ (समान्तर) लाएं। फिर नार्थ-वेस्ट व साउथ-ईस्ट से शुरू करते हुए नार्थ-ईस्ट तक साथ-साथ लाकर पूर्ण करें। चित्र 3 व 4 देखें :
2. भूमि पूजन नार्थ-ईस्ट में ही करना चाहिए। इसके बाद पूर्व, नार्थ-ईस्ट या उत्तर में अन्डरग्राउन्ड वॉटर टैंक, कुआँ या बोरिंग बना सकते हैं। ध्यान रहे कि भवन बनने के SW बाद मंदिर का स्थान साउथ-वेस्ट में ही हो ।
4. दीवारें बनाते समय नींव की भराई वाला ही क्रम रखें। रोजाना शाम को ध्यान रखें कि दिनभर का कार्य पूरा होने के बाद पूर्व, उत्तर व नार्थ-ईस्ट की दीवारों की ऊँचाई व मोटाई कभी भी दक्षिण, पश्चिम व साउथ-वेस्ट की दीवारों से ज्यादा न हो।
NW
6. सामग्री (सीमेंट, ईंट, पत्थर, लोहा, टाइल्स मिट्टी, रेत इत्यादि) को प्लॉट के दक्षिण पश्चिम या साउथ-वेस्ट में ही रखें। ध्यान रहे कि पूर्व उत्तर, नार्थ-ईस्ट, साउथ-ईस्ट व नार्थ-वेस्ट में कोई भी सामग्री न रखें। संभव हो तो सामग्री सड़क के दूसरी तरफ ही डालें। अपने प्लॉट के सम्मुख न रखें।
W
7. भवन / बेडरूम में फर्श का ढ़ाल बनाते समय यह ध्यान रखें कि साउथ-वेस्ट में फर्श का ढ़ाल सबसे ऊँचा, साउथ-ईस्ट में साउथ-वेस्ट से नीचा, नार्थ-वेस्ट में साउथ-ईस्ट से नीचा व नार्थ-ईस्ट में सबसे नीचा रहना चाहिए। उदाहरण के लिए यदि साउथ-वेस्ट का तल 1 फीट ऊँचा है तो साउथ-ईस्ट 10 इंच, नार्थ-वेस्ट 8 इंच व नार्थ-ईस्ट का तल 6 इंच पर रख सकते हैं ।
दक्षिण भाग का सम्बन्ध धन, महिलाओं के स्वास्थ्य, मान-सम्मान और स्वभाव से होता है।
- पश्चिम भाग का सम्बन्ध पुरूषों के स्वास्थ्य, मान-सम्मान व स्वभाव से
साउथ-ईस्ट भाग का सम्बन्ध सुख-शान्ति, प्रशासनिक कार्यों, महिलाओं व दूसरी / छठी संतान से होता है ।
नींव की खुदाई का क्रम
N
NE
NE
NW
W
NW
W
चित्र 1 दिशा प्लॉट
SW
चित्र 3 दिशा
प्लॉट
N
W
8
इंच
दिशा प्लॉट
N
S
E
6
इंच
North
North
West
1
10
फीट इंच
West
SE
W
S
SW
नींव की भराई का क्रम
N
NE
NE
E
SE
NE
NW
E
N
SE
NW
फर्श के तल का क्रम
North
East
SW
S
W
SW S
5. भवन के आँगन, बरामदा, प्रत्येक कमरे आदि के फर्श का लेवल इस प्रकार रखें कि साफ-सफाई करने के दौरान बहने वाला पानी दक्षिण, पश्चिम या साउथ-वेस्ट से उत्तर, पूर्व या नार्थ-ईस्ट की ओर ही बहे। फर्श का ढ़ाल शून्य भी रख सकते हैं । किन्तु यह ध्यान रहे कि ढ़ाल किसी भी हाल में दक्षिण, पश्चिम या साउथ-वेस्ट की तरफ नहीं होना चाहिए ।
Center
South West
N
NW
चित्र 2 विदिशा
प्लॉट
चित्र 4 विदिशा प्लॉट
East
South
East
South
8 इंच
विदिशा प्लॉट
1 फीट W
NE 6 इंच
SW
S
E
SE
S
E
SE
E
SE
S