________________
भामाशाह
निरंतर राजपूत वीर और साहसी भील उनके दल में प्रविष्ट होते जा रहे हैं। ___ अकबर-निस्सन्देह; भामाशाह की इस सहायता ने अमृत में विष घोल दिया । सम्भवतः अब महाराणा अपने सभी दुर्ग हमसे छीनने के प्रयत्न में होंगे। पर शाहवाज खां ने कोई सम्वाद नहीं भेजा ?
( द्वारपाल का प्रवेश ) द्वारपाल-( अभिवादन कर ) सम्राट ! उदयपुर से एक सैनिक कुछ समाचार लाया है, वह आपसे मिलने का अभिलाषी है ।
अकबर-जाओ, उसे यहां शीघ्र उपस्थित होने दो। द्वारपाल-जो आज्ञा ! ( गमन, क्षणोपरान्त एक यवन-सैनिक का प्रवेश)।
सैनिक-( अभिवादन कर ) मैं एक अशुभ सम्वाद लेकर आया हूं। अपने मन्त्री से प्राप्त सहायता के बलसे महाराणा ने उदयपुर पर अधिकार कर लिया है।
अकबर-यह महा अनर्थ हुवा। तुम शीघ्र आदि से अन्त तक पूर्ण विवरण सुनाओ।
सैनिक- यवनेन्द्र ! सर्व प्रथम महाराणा के युवराज अमरसिंह ने आक्रमण कर शेरपुर पर अधिकार कर लिया, पुनः महाराणा और उनके मन्त्री ने देलवाड़ा के दुर्ग को भी घेर लिया। __ अकबर-क्या देलवाड़ा दुर्ग पर शाहबाज खां और उनके सैनिक नहीं थे ? ___ सैनिक-थे, वरवीर राजपूतों ने हमारे सैनिकों को क्षणमात्र में मृत्यु की गोद में सुला दिया । महाराणा के मन्त्री के प्रहारसे शाहबाज
१६