SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सरल सामुद्रिक शास्त्र हास्य 1. हंसते समय जिनके दांत बाहर नहीं आते, वे उत्तम व्यक्ति होते हैं। 2. जो व्यक्ति हंसते समय सिर और कंधा फड़काते हैं, वे भोगी अथवा पापी होते हैं। 3. आंख मूंदकर हंसने वाले व्यक्ति अधार्मिक होते हैं। 4. जिसका मुख हमेशा मुस्कराता रहता है, वह जीवन में निरन्तर उन्नति करता रहता है। 5. जिस स्त्री के हंसते समय दांत न दिखाई पड़ें और थोड़ा-सा मुंह खुले, वह स्त्री सौभाग्यशाली होती है। 6. यदि हंसते समय स्त्री बार-बार कांपती हो या जोरों से खिलखिलाती हो, तो वह रसिक मिजाज की तथा पर-पुरुष से सम्बन्ध रखने वाली होती है। 7. जिस जातक के हंसते समय गाल में गड्ढ़े पड़ते हों, वह पर-पुरुष की इच्छा रखने वाली होती है। अभ्यास प्रश्नावली 1. अच्छे होठों के प्रकार बताएं। 2. छोटी गर्दन वाले जातक के बारे में लिखें। 3. तोते के समान नाक के क्या गुण हैं ? 4. बिखरे हुए दातों पर प्रकाश डालें ?
SR No.009374
Book TitleSaral Samudrik Shastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorArunkumar Bansal
PublisherAkhil Bhartiya Jyotish Samstha Sangh
Publication Year
Total Pages88
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy