________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
लग्न
स्थिर लग्न, वृष, सिंह, वृश्चिक कुंभ लग्न प्रशस्त मानी गयी है।
स्थान
तीर्थभूमि, गंगा यमुना संगम, नदी का तट, पर्वत, गुफाएं तथा मन्दिर इसके लिये शुभ हैं। यदि ये स्थान सुलभ न हों तो घर के एकान्त कमरे का उपयोग किया जा सकता है।
पूजन सामग्री
कुंकुम,
नरियल (जटा वाले) दीपक
अबीर
चावल
दही
बादाम
शक्कर
गुलाल मौली
अखरोट
पान ।
पान
सुपारियां
काजू
भोज-पत्र
केशर
किसमिस
पीपल के पत्ते
बताशा
मिश्री
कच्चा दूध
दुग्ध प्रसाद
अगरबत्ती
घृत
कपूर
लौंग
पुष्प
इलायची
काली मिर्च
पुष्पमाला, हवन सामग्री
यज्ञोपवीत
शहद
गंगा जल
फल
कुएं का शुद्ध जल