________________
6. शुक्र रेखा
ललाट पर पायी जाने वाली शुक्र रेखा से जातक में- स्त्री सुख, विपरीत लिंग की ओर
सम्पन्नता, सुख, सच्चा प्रेम, दाम्पत्य जीवन आकर्षण, आदि के बारे में जाना जाता है ।
सरल सामुद्रिक शास्त्र
1. शुक्र रेखा अखण्ड व स्पष्ट होने से स्त्री सुख की प्राप्ति होती है। ऐसे जातक अच्छे प्रेम के स्वामी होते हैं ऐसे I जातक का दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है।
2
4
2. शुक्र रेखा दोषपूर्ण या खण्डित होने से जातक का दाम्पत्य जीवन अधिक सुखी नहीं होता तथा ऐसे जातक दिखावटी प्रेम करता है।
3. यदि ललाट में चार रेखायें हो तथा शुक्र और शनि रेखा किसी अन्य छोटी रेखा द्वारा कटती हो तो वह जातक बुद्धिमान सच्चरित्र और सरल स्वभाव का होता है ।
4. शुक्र रेखा से कई छोटी रेखायें चन्द्र रेखा की ओर जाने से जातक
की आर्थिक स्थिति खराब होती है तथा कर्जा लेना पड़ता
है।
3
35