________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
2. घड़े के समान मुखाकृति
ऐसे जातक को ध्यान केन्द्रित करके देखा जाय तो ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे शरीर पर गर्दन सहित उल्टा घड़ा रखा गया हो ऐसे जातक आकाश तत्व से प्रभावित होते हैं, दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि इनमें आकाश तत्व की अधिकता होती है। उल्टे घड़े के समान मुखाकृति वाले जातक के चेहरे पर अदभुत कान्ति एवं आंखों में विशेष तेज पाया जाता है। ऐसे जातक हृदय के मनमानी, महत्वाकांक्षी, स्वाभिमानी, आदर्शविचार, एकान्तप्रिय, तेजस्वी, अध्यात्मवादी एवं असाधारण प्रकृति के होते हैं। ऐसे जातक स्वतः के कार्य क्षेत्र में सफल होते हैं तथा उच्च पद पर आसीन होते हैं। ये जातक ऐसा कार्य करना पसंद करते हैं जिससे समाज का भला हो ।
15