________________
जय पूजत जिन-पद धार सु दे कें, सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । ऊँ ह्रीं समवसरणस्थ-केवलिजिनप्रतिमाभ्यः दीपं निर्वपामीति स्वाहा।
जय धूप मनोहर खेय दशांगी सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें। जय कर्म जरें जिनपूज अष्टांगी सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । जय पद्म-द्रह को नीर सु ले के सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । जय पूजत जिन-पद धार सु दे कें, सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । ऊँ ह्रीं समवसरणस्थ-केवलिजिनप्रतिमाभ्यः धूपं निर्वपामीति स्वाहा।
जय उत्तमफल जगमाहिं सु जेते सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें। जय पूज जिनेश्वर शिवफल देते सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । जय पद्म-द्रह को नीर सु ले के सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । जय पूजत जिन-पद धार सु दे कें, सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें। ॐ ह्रीं समवसरणस्थ- - केवलिजिनप्रतिमाभ्यः फलं निर्वपामीति स्वाहा।
जय जल-फल- - अघ्य चढ़ाय सु सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें। जय ‘लाल’ सदा जिन-पूजत प्राणी ज्ञानी सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें। जय पद्म-द्रह को नीर सु ले के सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । जय पूजत जिन-पद धार सु दे कें, सुगुण हम ध्यावें, सुगुण हम ध्यावें । ऊँ ह्रीं समवसरणस्थथ-केवलिजिनप्रतिमाभ्यः अघ्यं निर्वपामीति स्वाहा।
जयमाला - दोहा
भूमि सातवीं जानिये मन्दिर-बीच विशाल । श्रीमण्डप में केवली राजत है जयमाल।।
1277