________________
पूजन विधि निर्देश (Poojan Procedure Guide)
पूजा प्रारम्भ
चन्दन
ठोणा
卐
द्रव्य की थाली
द्रव्य चढ़ाने की थाली
शास्त्र जी
सामग्री
१. प्रासुक जल (कुंए या बोरिंग का जल आवश्यक मात्रा में एक बड़े बर्तन में, दोहरे छन्ने से छान कर, जिवाणि वापिस कुएं में डालें, छने पानी को गर्म करके पुनः ठंडा होने छोड़ दें| (पानी गर्म करने की सुविधा न होने पर लौंग डाल कर भी जल को प्रासुक किया जाता है ) २. द्रव्य-बर्तनः प्रासुक जल से धुली एक थाली, दो कलश, दो छोटी चम्मचे, चन्दन कटोरी, एक सूखा छन्ना ३. पूजा-बर्तनः प्रासुक जल से धुली दूसरी थाली, एक ठोना (आसिका), एक कटोरा, धूपदान (धुपाडा) ४. चन्दन लेप (सिल पर अथवा खरड में केशर के कुछ रेशे भिगोएँ और चन्दन की लकड़ी से घिसने से बना लेप चन्दन-कटोरी में समेट लें) ५. अक्षत (छान-बीन कर भली-भांति साफ़ किये हुए जीव-जंतु रहित अखंड चावल प्रासुक जल से धो लें) ६.पुष्प ( तीन चौथाई अक्षत खरड/सिल पर डाल कर केसरिया रंग का बना लें) ७. नैवेद्य (छोटी छोटी चिटकें प्रसुक जल से धो लें)। ८. दीप (उपरोक्त कुछ चिटकें खरड में डाल कर केशरिया रंग की कर लें) ९. धूप (नारियल के सूखे गोले की छीलन का बारीक चूर्ण)|
34