________________
___ “अनेकान्त"
मत्य, शान्ति और लोकहितका मन्देश-, मासिकपत्र वीरसेवामन्दिर सरसावा जि० सहारनपुर में पं०जुगलकिशोर मुख्तारके मम्पादकत्वमें प्रकाशित होना है। इसमें नीति-विज्ञान-दर्शन-इतिहास-कला और समाज-शास्त्रके प्रौढ विचारोंसे परिपूर्ण तथा सर्वसाधारण के लिए उपयोगी
और मनन करने योग्य महत्वके सुन्दर लेख रहते हैं। ___ पत्रकी नति उदार है और यह सामाजिक झगड़े टंटीसे सदा अलग रह कर लोक-सेवाका ठोस कार्य किया करता है । जिन्होने अब तक यह पत्र न देखा हो उन्हें अवश्य ही इसे मँगा कर पढ़ना चाहिये । वार्षिक मूल्य ३) है।
व्यवस्थापक 'अनेकान्त'