________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
स्वयं में स्व को खोजने का प्रयास करो, पुरुषार्थ करो। आप को जगाने के लिये प्रवचन दिया जाता है ।
कभी कभी ऐसा कहा जाता है कि प्रवचन में पैसादार को प्रथम स्थान दिया जाता है ?
कोई क्वोलीफाइड डॉक्टर के यहाँ आप जाओंगे तो लाईन में खडा रहना पडता है। एक के बाद एक पेशंट की अक्झाम की जाती है । अगर उस वक्त कोई सीरीयस अत्यवस्थ मरीज़ आ जाय तो क्या उस को लाईन में खडा किया जाता है ? नहीं । उसे तुरंत अंदर लिया जाता है और तुरंत ईलाज शुरू कर दिया जाता है। ___ यह उपाश्रय भी एक होस्पिटल है । यहाँ रहनेवाले निग्रंथ, त्यागी साधु इस होस्पिटल के क्वोलीफाईड डॉक्टर्स होते हैं । प्रवचन को आनेवाले श्रोता पेशंट होते हैं । श्रीमंत व्यक्ति सीरीयस मरीज़ होते हैं उनको आगे बिठाया जाता है और उनके ऊपर सक्त ध्यान दिया जाता है।
जागृति में अगर आप श्रवण करेंगे तो श्रवण से समाधि प्राप्त होगी।
बहुत से व्यक्ति प्रवचन को आते हैं, लेकिन घर का कोटा यहाँ पूरा कर लेते हैं। घर में घरकी अशांति में नींद नहीं आती है तो यहाँ आराम से नींद लेते हैं ।
For Private And Personal Use Only