________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रकाशकीय
जैन शासन हेतु जिस महान आत्मा ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है, अपनी मधुर वाणी से लाखों श्रोताओं को धर्माभिमुख किया है, अपनी अनुपम प्रतिभा के प्रभाव से जैन संघ एवं जिनशासन से संबद्ध अनेकानेक जटिल कार्यों को सहज एवं सरलता से हल किया है, मानवमात्र के उपकार हेतु जो सतत प्रयासरत है ऐसे शासन प्रभावक व्याख्यान वाचस्पति राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्यदेवेश श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज के आचार्य पद के रजत जयंति समारोह के प्रसंग पर परम पूज्य आचार्यश्री के उपकारों के अनुमोदन रूप पूज्यश्री के जीवन की झांकी कराने वाली इस लघु पुस्तिका का प्रकाशन करते हुए हमें अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है.
परम पूज्य आचार्यदेव की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से जिनशासन के लिए गौरव समान श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र (कोबा तीर्थ) कार्यरत हुआ है, जहाँ विशाल ज्ञानभंडार के रूप में आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमन्दिर जिनशासन की शोभा में चार चांद लगा रहा है. ऐसे परम उपकारी के अभिनंदनरूप प्रस्तुत प्रकाशन समस्त श्रीसंघ को समर्पित है.
यद्यपि परम पूज्य आचार्यश्री के कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करना एक बहुत बड़ा कार्य है फिर भी भक्ति से प्रेरित हो कर यहाँ पर इस पुस्तिका में आपश्री के जीवन- कवन को संक्षेप में आलेखित करने का प्रयास किया गया है. इस प्रयास में रही त्रुटियों के लिए
क्षमा याचना.
For Private And Personal Use Only