________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
-: श्रावक के इक्कीस गुण :
(३)अक्षुद्रः- तुच्छ स्वभाव वाला न होकर गंभीर हो। (2)रुपवान्ः- सुंदर अंगोपांग वाला हो, इंद्रियापूर्ण, आकृति सुंदर
एवं तेजस्वी हो। (3)प्रकृति सौम्यः-शीतल स्वभावी हो जिसके चेहरे पर उग्रता नहीं
हो।
(4)लोकप्रियः- जिसका जीवन शुद्ध हो, लोक चाहना जीतने में सक्षम
हो। (5)अक्रूरः- क्रूरता रहित कोमल स्वभाव वाला हो। (6)भीरू:- पाप दुराचार से डरने वाला हो। (7)अशठः- छल-कपट से रहित हो। (8)दक्षः
चतुरता से परोपकार में दक्ष हो। (9)लज्जालुः- दुराचार से शरमाता हो। (10)दयालुः- दुःखी को देख दया पैदा हो।
58
For Private And Personal Use Only