________________
श्री महावीर पूजन
(हरिगीत)
स्थापना जो मोह माया मान मत्सर, मदन मर्दन वीर हैं। जो विपुल विघ्नों बीच में भी, ध्यान-धारण धीर हैं।। जोतरण-तारणभव-निवारण, भव-जलधि के तीर हैं।
वे वंदनीय जिनेश, तीर्थंकर स्वयं महावीर हैं।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिन ! अत्र अवतर अवतर संवौषट् । अत्र तिष्ठ तिष्ठ ठः ठः। अत्र मम सन्निहितो भव भव वषट् ।
(जल) जिनके गुणों का स्तवन पावन करन अम्लान है। मल हरन निर्मल करन भागीरथी नीर समान है।। संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में।
वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय जन्मजरामृत्युविनाशनाय जलं निर्वपामीति स्वाहा।
(चंदन) लिपटे रहें विषधर तदपि चंदन विटप निर्विष रहें। त्यों शान्त शीतल ही रहो रिपु विघन कितने ही करें।। संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में।
वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय संसारतापविनाशनाय चंदनं निर्वपामीति स्वाहा ।
(अक्षत) सुख-ज्ञान-दर्शन-वीर जिन अक्षत समान अखंड हैं। हैं शान्त यद्यपि तदपि जो दिनकर समान प्रचंड हैं।। संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में।
वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय अक्षयपदप्राप्तये अक्षतं निर्वपामीति स्वाहा।
श्री महावीर पूजन
(पुष्प) त्रिभुवनजयी अविजित कुसुमसर सुभट मारन सूर हैं। परगंध से विरहित तदपि निजगंध से भरपूर हैं।। संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में।
वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय कामबाणविध्वंसनाय पुष्पं निर्वपामीति स्वाहा ।
(नैवेद्य) यदि भूख हो तो विविध व्यंजन मिष्ट इष्ट प्रतीत हों। तुम क्षुधा-बाधा रहित जिन क्यों तुम्हें उनसे प्रीति हो? संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में।
वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय क्षुधारोगविनाशनाय नैवेद्यं निर्वपामीति स्वाहा।
(दीप) युगपद् विशद् सकलार्थ झलकें नित्य केवलज्ञान में। त्रैलोक्यदीपक वीरजिन दीपक चढ़ाऊँ क्या तुम्हें ? संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में। वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय मोहांधकारविनाशनाय दीपं निर्वपामीति स्वाहा ।
(धूप) जो कर्म-ईंधन-दहन पावक-ज पवन समान हैं। जो हैं अमेय प्रमेय पूरण ज्ञेय ज्ञाता ज्ञान हैं ।। संतप्त-मानस शान्त हों जिनके गुणों के गान में।
वे वर्द्धमान महान जिन विचरें हमारे ध्यान में ।। ॐ ह्रीं श्री महावीरजिनेन्द्राय अष्टकर्मदहनाय धूपं निर्वपामीति स्वाहा ।
(फल) सारा जगत फल भोगता नित पुण्य एवं पाप का। सब त्यागसमरस निरत जिनवर सफल जीवन आपका।।