________________
Version 002: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates
पाठ तीसरा
तीर्थंकर भगवान
छात्र - गुरुजी ! बाहुबली क्या भगवान नहीं हैं ? अध्यापक – क्यों नहीं है ?
छात्र
- चौबीस भगवानों में तो उनका नाम आता ही नहीं है।
अध्यापक – चौबीस तो तीर्थंकर होते हैं। जो वीतरागी और सर्वज्ञ हैं, वे सभी
भगवान हैं। अरहंत परमेष्ठी और सिद्ध परमेष्ठी भगवान ही तो हैं।
छात्र
- क्या तीर्थंकर भगवान नहीं होते ?
अध्यापक – तीर्थंकर तो भगवान होते ही है पर साथ ही जो तीर्थंकर न हों
पर वीतरागी और पूर्णज्ञानी हों, वे अरहंत और सिद्ध भी भगवान हैं।
Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com