________________
(Ans.) The (examples of) Gana naam ( name associated with organized groups of people) are as follows — Malla, Malladatt, Malladharm, Mallasharm, Malladeva, Malladas, Mallasen, Mallarakshit etc. (Malla being a name of a specific group of people). This concludes the description of Gana naam or name associated with groups.
(६) जीवितहेतुनाम
२९०. से किं तं जीवियाहेउं ?
जीवियाहेउं अवकरए उक्कुरुडए उज्झियए कज्जवए सुप्पए । से तं जीवियाहेउं । २९० . ( प्र . ) जीवितहेतुनाम क्या हैं ?
( उ ) जीवितहेतुनाम ( जीवित रखने के लिए नाम ) इस प्रकार हैं - अवकरक, उत्कुरुटक, उज्झितक, कज्जवक, सूर्पक आदि । ये सब जीवितहेतुनाम हैं ।
विवेचन - जिस किसी स्त्री की संतान जन्म लेते ही मर जाती हो, उस सतान को दीर्घकाल तक जीवित रखने के निमित्त उस बालक को जैसे - अवकर ( कूडे ) के ढेर पर छोड़ा जाता है और जीवित बचने पर उसका नाम उसी आधार पर अवकरक रख दिया जाता है। कहीं-कही सूर्पक ( छाज) में रखकर छोड़ने का रिवाज था, उस कारण उसका नाम सूर्पक रखा जाता था । लोकरूढिवश यही नाम रखने की प्रथा थी। जैसे- अवकरक (कचरे पर छोड़ा हुआ), उत्कुरुटक (उकरडा या कूड़े के बाड़े में छोडा हुआ), उज्झितक (त्यागा हुआ), कचवरक ( कूड़े-कचरे के ढेर पर रखा हुआ), सूर्यक (सूपडे पर रखा हुआ ) आदि । ये सब जीवितहेतुनाम है। ( मलधारी हेमचन्द्र वृत्ति, पृष्ठ ३५१ मुनि जम्बूविजय जी)
(6) JIVIT-HETU NAAM
290. (Q.) What is this Jivrt - hetu naam ( name associated with survival) ?
(Ans.) The (examples of) Jivit-hetu naam (name associated with survival) are as follows — Avakarak, Utkurutak, Ujjhitak, Kachavarak, Surpak etc.
This concludes the description of Juvit-hetu naam or name associated with survival.
Elaboration-A woman whose more than one child died immediately after birth used to perform some ritual, believed to be a good omen, to save her new born. When saved, the child was given a name associated with that ritual. The examples are-A child left on a trash bin (avakar)
सचित्र अनुयोगद्वार सूत्र - २
Jain Education International
(32)
For Private Personal Use Only
Illustrated Anuyogadvar Sutra-2
www.jainelibrary.org