________________
(Ans.) Kula naam is the name associated with the name or genealogy of the family in which a person is born. The examples of Kula naam are-Ugra kula, Bhoga kula, Rajanya kula, Kshatriya kula, Ikshvaku kula, Jnata Kula, Kaurava Kula etc. For more details about these seven famous clans of that period refer to Hindi Tika of Anuyogadvara Sutra, Part 2, by Shri Jnana Muni, p. 431.
This concludes the description of Kula naam or name associated with family or genealogy. (४) पाषण्डनाम
२८८. से किं तं पासंडनामे ? __ पासंडनामे समणे पंडुरंगए भिक्खू कावलिए तावसए परिवायगे। से तं पासंडनामे।
२८८. (प्र.) पाषण्डनाम क्या है ?
(उ.) श्रमण, पाण्डुरांग, भिक्षु, कापालिक, तापस, परिव्राजक आदि। यह पाषण्डनाम का स्वरूप है।
विवेचन-मत, सम्प्रदाय, आचार-विचार की पद्धति अथवा व्रत को 'पाषण्ड' कहा जाता है। उनके व्रत या सम्प्रदायो के आधार से स्थापित नाम पाषण्डनाम है। पाषण्डनाम के उदाहरणों में निर्ग्रन्थ, शाक्य, तापस, गैरिक, आजीवक के भेद से श्रमण पाँच प्रकार के हैं
(१) निर्ग्रथ श्रमण-जिन-प्रवचनानुसार संयम पालन करने वाला। (२) शाक्य-बुद्ध के अनुयायी भिक्षु। (३) गैरिक-भगवाँ वस्त्र पहनने वाले त्रिदण्डी साधु। (४) तापस-जटाधारी जगलों में रहकर तप करने वाले। (५) आजीवक-गौशालक मतानुयायी।
भस्म से लिप्त शरीर वाले ऐसे शैव-शिव भक्तों को पाण्डुरांग कहा है। इसी प्रकार बुद्ध दर्शन के अनुयायी, भिक्षु, चिता की राख से अपने शरीर को लिप्त रखने वाले श्मशानवासी कापालिक। ये वाममार्गी शैव सम्प्रदाय के अनुयायी होते है। तपसाधना करने वाले तापस और गृहत्यागी संन्यासी, सदा भ्रमण करने वाले परिव्राजक कहलाते हैं। (4) PAKHAND NAAM
288. (Q.) What is this Pakhand naam (name associated with cult or sect)?
सचित्र अनुयोगद्वार सूत्र-२
(30)
Illustrated Anuyogadvar Sutra-2
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org