SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 64
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नक्षत्र नामों की संग्रहणी गाथायें इस प्रकार हैं - (२८ नक्षत्रों के नाम ) (१) कृत्तिका, (२) रोहिणी, (३) मृगशिरा, (४) आर्द्रा, (५) पुनर्वसु, (६) पुष्य, (७) अश्लेषा, (८) मघा, (९-१०) पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी रूप दो फाल्गुनी, (११) हस्त, (१२) चित्रा, (१३) स्वाति, (१४) विशाखा, (१५) अनुराधा, (१६) ज्येष्ठा, (१७) मूल, (१८) पूर्वाषाढा, (१९) उत्तराषाढा, ( २० ) अभिजित, (२१) श्रवण, (२२) धनिष्ठा, (२३) शतभिषग्, ( २४-२५) पूर्वभाद्रपदा, उत्तरभाद्रपदा नामक दो भाद्रपदा, (२६) रेवती, (२७) अश्विनी, और (२८) भरिणी । यह नक्षत्रों के नामों की परिपाटी ( क्रम) है | यह नक्षत्रनाम का स्वरूप है । (नक्षत्रो की आकृति के लिए संलग्न चित्र देखें ।) विवेचन-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि मण्डल को मेष राशि के प्रथम बिन्दु से २७ बराबर भागों मे विभाजित किया गया है। इन्हे नक्षत्र कहते है । भारतीय ज्योतिष में किसी के जन्म समय पर चन्द्रमा जिस नक्षत्र मे होता है उसका बहुत महत्त्व होता है। इसे जन्म-नक्षत्र कहते है । वर्तमान ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नक्षत्रो की गणना अश्विनी, भरिणी, कृतिका के क्रम से प्रारम्भ होकर रेवती पर समाप्त होती है। वहाँ २७ नक्षत्रो के नाम हैं, अभिजित् को स्वतंत्र नक्षत्र नही माना है, किन्तु आगम मे अभिजित् की स्वतंत्र गणना करके २८ नक्षत्रों के नाम गिनाये है तथा कृतिका से गणना प्रारम्भ करके अश्विनी को २७वाँ तथा भरणी को २८वाँ क्रम दिया है। (1) NAKSHATRA NAAM 285. (Q.) What is this Nakshatra naam ( name associated with asterisms)? (Ans.) The (examples of) Nakshatra naam (name associated with asterisms; to be precise-name based on notional installation of name of an asterism as validity) are as follows-Those born in Kritika Nakshatra (name of the first asterism) are called Krittik (Karttik), Krittikadatt, Krittikadharm, Krittikasharm, Krittikadeva, Kruttikadas, Krittikasen, Kruttikarakshit etc. Those born in Rohini Nakshatra (name of the second asterism) are called Rohuneya, Rohundatt, Rohundharm, Rohinisharm, Rohinideva, Rohinidas, Rohinisen, Rohunurakshit etc. The same is true for those born in the remaining asterisms. The names of nakshatras (28 asterisms ) ( given in the epitomic verses) are as follows (1) Krittika (Eta Tauri or Pleiades ), ( 2 ) Rohini (Aldebaran), (3) Mrigashura (Lambda Orionis ), ( 4 ) Ardra (Alpha Orionis), दसनाम- प्रकरण Jain Education International (25) For Private Personal Use Only The Discussion on Das Naam www.jainelibrary.org
SR No.007656
Book TitleAgam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 02 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorAryarakshit
AuthorAmarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana, Trilok Sharma
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2001
Total Pages627
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_anuyogdwar
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy