________________
(Ans.) Namna naam (name derived from a name) is the name derived from the name of another person including father and grandfather.
This concludes the description of Namna naam or name derived from a name.
Elaboration--For example the father or grandfather of a person became famous by his name Bandhudatta. Being his son or grandson, when this person and even his descendents are popularly known by the name Bandhudatta, it would be called a Namna naam or name derived from a name. Historical names like the nine Nandas, king Vikramaditya etc. are examples of this tradition. (८) अवयवेननाम
२७१. से किं तं अवयवेणं ? अवयवेणं- (गाहा) • सिंगी सिही विसाणी दाढी, पक्खी खुरी णही वाली।
दुपय चउप्पय बहुपय, गंगूली केसरी ककुही॥१॥ परियरबंधेण भडं जाणेज्जा, महिलियं निवसणेणं।
सित्थेण दोणपागं, कविं च एगाइ गाहाए॥२॥ से तं अवयवेणं। २७१. (प्र.) अवयव से होने वाला नाम क्या है ?
(उ.) अवयवनिष्पन्ननाम (अवयव के आधार पर होने वाले) का स्वरूप इस प्रकार है। र जैसे--शृंगी (सींग होने से), शिखी (जटा होने से), विषाणी (नोंकदार दाँतों वाला), दंष्ट्री
(दाढ़ों वाला), पक्षी (पाँव या पंख वाला), खुरी, नखी (नुकीले नखों वाला), बाली (बालों वाला), द्विपद, चतुष्पद, बहुपद, लांगुली (लम्बी पूंछ वाला), केशरी (गर्दन पर बाल वाला), ककुदी (कुण्ड या थूई वाला सांड़) आदि॥१॥
इसके अतिरिक्त परिकरबंधन-विशिष्ट रचनायुक्त कवच व बख्तर आदि धारण करने से योद्धा पहचाना जाता है। घघरी आदि वस्त्रों को पहनने से महिला पहचानी जाती है।
एक धान्य कण पकने से द्रोणपरिमित (पूरे घड़े का अन्न) अन्न का पकना और लालित्य * आदि गुणों से युक्त एक ही गाथा सुनने से कवि की पहचान हो जाती है॥२॥ सचित्र अनुयोगद्वार सूत्र-२
(12)
Illustrated Anuyogadvar Sutra-2
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org