SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 406
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सख्याप्रमाण-प्रकरण THE DISCUSSION ON SAMKHYA PRAMANA संख्याप्रमाण के आठ प्रकार ४७७. से किं तं संखप्पमाणे ? संखप्पमाणे अट्ठविहे पण्णत्ते। तं जहा-१. नामसंखा, २. ठवणसंखा, ३. दव्यसंखा, ४. ओवम्मसंखा, ५. परिमाणसंखा, ६. जाणणासंखा, ७. गणणासंखा, ८. भावसंखा। __ ४७७. (प्र.) संख्याप्रमाण क्या है ? (उ.) संख्याप्रमाण आठ प्रकार का है। यथा-(१) नामसंख्या, (२) स्थापनासंख्या, (३) द्रव्यसंख्या, (४) औपम्यसंख्या, (५) परिमाणसंख्या, (६) ज्ञानसंख्या, (७) गणनासंख्या, और (८) भावसंख्या। विवेचन-जिसके द्वारा सख्या-गणना की जाये उसे गणनासंख्या कहते है। प्राकृत भाषा मे 'संख' शब्द से 'संख्या' और 'शंख' दोनों ही रूप बनते है। इस कारण यहाँ नाम-स्थापना आदि के विचार मे जहाँ-जहाँ संख्या अथवा शंख शब्द उपयुक्त घटित होता हो वहाँ-वहाँ उस-उस शब्द की योजनासगति कर लेना चाहिए। संख्या के प्रकरण में आगे क्रमश निम्न सख्या प्रमाणो का वर्णन किया जायेगा औपम्यसंख्या-उपमा द्वारा वस्तु का बोध कराना औपम्यसंख्या है। (सूत्र ४९२) परिमाणसंख्या-इससे आगम का ग्रन्थ परिमाण जाना जाता है। (सूत्र ४९४) ज्ञानसंख्या-इससे विषय-वस्तु के ज्ञान के आधार पर जानने वाले का बोध होता है। (सूत्र ४९६) गणनासंख्या। (सूत्र ४९७) भावशंख-तिर्यचगति के अन्तर्गत द्वीन्द्रिय जाति के औदारिक शरीरधारी जो जीव शखगति नाम-गोत्र का विपाकानुभव करते हैं, वे जीव भावशख हैं। (सूत्र ५२०) EIGHT TYPES OF SAMKHYA PRAMANA 477. (Q.) What is this Samkhya Pramana (standard of validity of samkhya) ? (Ans.) Samkhya Pramana (standard of validity of samkhya) a is of eight types (1) Naam Samkhya (samkhya as name), (2) Sthapana Samkhya (samkhya as notional installation), संख्याप्रमाण-प्रकरण ( 341 ) The Discussion on Samkhya Pramana Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.007656
Book TitleAgam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 02 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorAryarakshit
AuthorAmarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana, Trilok Sharma
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2001
Total Pages627
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_anuyogdwar
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy