________________
___ चाउरंगिजं-यह उत्तराध्ययनसूत्र के तीसरे अध्ययन का नाम है जो अध्ययन के प्रारम्भ मे 'चत्तारि a परमंगाणि' गाथा के आधार से प्रचलित है।
असंखयं-यह उत्तराध्ययनसूत्र के चतुर्थ अध्ययन का नाम है।
आहत्तहियं-'जह', 'तह' इन दो पदों के कारण से यह सूत्रकृतांगसूत्र के तेरहवे अध्ययन का नाम है।
अ६इज़-सूत्रकृतांग के द्वितीय श्रुतस्कन्ध के छठे अध्ययन की पहली गाथा के 'अद्दइयं' पद के आधार से इस अध्ययन का नाम 'अद्दइज्ज' आर्द्रकीय है।
जण्णइज्जं-यज्ञीय-उत्तराध्ययन के पच्चीसवें अध्ययन का नाम है। पुरिसइज्जं (उसुकारिज्ज)-यह उत्तराध्ययन के चौदहवें अध्ययन का नाम है। एलइज्जं-एडकीय-यह उत्तराध्ययन के सातवें अध्ययन का नाम है। वीरियं-सूत्रकृतांगसूत्र के आठवें अध्ययन का नाम 'वीरियं' है। धम्मज्झयणं-नौवे अध्ययन का नाम 'धम्मज्झयणं' है। मग्गज्झयणं-ग्यारहवे अध्ययन की आदि में “मग्ग' शब्द होने से उस अध्ययन का नाम 'मग्गज्झयणं'
समोसरणं-सूत्रकृतागसूत्र के बारहवें अध्ययन के प्रारम्भ की गाथा मे 'समोसरणाणिमाणि' पद है। इसी के आधार से उस अध्ययन का नाम ‘समोसरणज्झयणं' है। ___ जमईयं-पन्द्रहवे अध्ययन की पहली गाथा में 'जमईय' पद होने से अध्ययन का नाम 'जमईय' है।
इसी प्रकार अन्य नामों को आदानपदनिष्पन्नता समझना चाहिए। (3) ADANAPADENA NAAM
266. (Q.) What is this Adanapadena naam (name derived from the first word or phrase of a text) ? ____ (Ans.) The (examples of) Adanapadena naam (name derived from the first word or phrase of a text) are as follows-Avanti, Chaturangyjam, Asankhayam, Ahattahiyam, Addaijjam, Jannaijjam, Purisaijjam (Usukarijjam), Elaijjam, Viriyam, Dhammam, Maggam, Samosaranam, Jamaiyam etc.
This concludes the description of Adanapadena naam or name derived from the first word or phrase of a text.
दसनाम-प्रकरण
(6)
The Discussion on Das Naam
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org