________________
PANDANORANORADABINOVATOPHYPRIORKOPARDANOANOPANORAMODALOBALOPALOBALOPAROBALOBALODINORANJANG.
| बीओ उद्देसओ
द्वितीय उद्देशक
LESSON TWO
शय्या आसन चर्या __२७८. चरियासणाई सेज्जाओ एगतियाओ जाओ बूइयाओ।
___ आइक्ख ताई सयणासणाई जाइं सेवित्था से महावीरे॥२४॥ २७८. (आर्य सुधर्मा स्वामी से जम्बू स्वामी ने पूछा) “भंते ! भगवान की चर्या के प्रसंग में एक बार आपने कुछ आसन और वास-स्थान बताये थे, अतः मुझे आप उन वास-स्थानों और आसनों को बताएँ, जिनका सेवन भगवान महावीर ने किया था।" BED AND SEAT
278. (Jambu Swami asks Arya Sudharma Swami--) “Bhante ! While discussing the routine of Bhagavan you once mentioned about some seats and places of stay. Please tell me about the seats and places of stay used by Bhagavan Mahavir." २७९. आवेसण-सभा-पवासु पणियसालासु एगदा वासो।
अदुवा पलियाट्ठाणेसु पलालपुंजेसु एगदा वासो॥२५॥ २७९. भगवान कभी सूने खण्डहरों में, कभी सभाओं (धर्मशालाओं) में, कभी प्याउओं में और कभी पण्यशालाओं (दुकानों) में निवास करते थे। अथवा कभी लुहार, सुथार, सुनार आदि के कर्म-स्थानों (कारखानों) में और जिस पर पलाल पुँज रखा गया हो, उस मंच के नीचे उनका निवास होता था। ___279. Bhagavan stayed sometimes in forlorn ruins, sometimes in guest houses (dharmashala), sometimes in waterhuts, and sometimes in shops. He would also sometimes stay in workshop of a blacksmith, carpenter, goldsmith, or other such artisans or under a platform where hay was stacked. २८0. आगंतारे आरामागारे नगरे वि एगदा वासो।
सुसाणे सुण्णगारे वा रुक्खमूले वि एगदा वासो॥२६॥ २८0. भगवान कभी यात्रीगृह में, कभी आरामगृह में, अथवा गाँव या नगर में निवास करते थे। अथवा कभी श्मशान में, कभी शून्यगृह में तो कभी वृक्ष के नीचे ही ठहर जाते थे। आचारांग सूत्र
( ४७६ ) Illustrated Acharanga Sutra |
*
*
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org